अब लोग कार खरीदते समय में Safety Features को सबसे अधिक प्राथमिकता देते हैं, अगर आप भी किफायती कीमत पर 6 एयरबैग से लैस कार को खरीदना चाहते हैं तो हम आपको Cheapest Cars With 6 Airbags के बारे में बताने वाले हैं। ऑटामोबाइल कंपनियों द्वारा इसके तमाम सारे ऑप्शन मार्केट में उपलब्ध कराए गए हैं।

Maruti Suzuki Alto K10

Alto K10

Cheapest Cars With 6 Airbags में सबसे पहले Maruti Suzuki Alto K10 आती है। इसके सभी वेरिएंट 6 एयरबैग के साथ लैस हैं और 4.23 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस पर शुरू होती हैं। यह कार बेहतरीन Mileage की वजह से ग्राहकों की पहली पसंदीदा है। इसके अलावा Maruti Suzuki Celerio भी 6 एयरबैग के साथ 5.64 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है। इसके माइलेज की बात करें तो यह 34.43 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करता है।

Hyundai Grand i10 Nios

Hyundai Grand I10 Nios

Cheapest Cars With 6 Airbags में हुंडई की यह कार भी आती है। इसके सभी वेरिएंट्स में कंपनी ने 6 एयरबैग दिए हैं और यह 5.89 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है। इसके अलावा Hyundai Exter भी मोस्ट अफोर्डेबल एसयूवी में गिनी जाती है।

इसके एक्स-शोरूम प्राइस की बात करें तो 6 एयरबैग से लैस यह कार 6 लाख रूपए से शुरू होती है। इसके अलावा Hyundai Aura भी किफायती सेडान के रूप में कम समय में ज्यादा पॉपुलर हो गई है। 6 एयरबैग के साथ आने वाले इस कार की कीमत 6.54 लाख रूपए एक्स-शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है।

Nissan Magnite

Nissan Magnite

Nissan की गाड़ियां काफी दमदार मानी जाती है और निसान मैग्नाइट Cheapest Cars With 6 Airbags की लिस्ट में आती है। इसे हाल में नए अवतार के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत की बात करें तो 6.12 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस पर आती है।

Skoda Kylaq

Skoda Kylaq

स्कोडा की यह गाड़ी भी 6 एयरबैग्स के साथ आती है और बाजार में इसकी कीमत 7.89 लाख रूपए से शुरू होती है। इसमें कंपनी द्वारा तमाम सारे Advance features उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे यह ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई है।

Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki Swift

मारूति सुजुकी की यह कार Cheapest Cars With 6 Airbags में शामिल है। यह ग्राहकों की काफी पसंदीदा है और इसे आप भारत में 6.49 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस पर खरीद सकते हैं। Maruti Suzuki Dzire के भी सभी वेरिएंट 6 एयरबैग से लैस हैं। इसकी शुरूआती कीमत 6.84 लाख रूपए से शुरू होती है।

यह भी पढ़ेंः-भारतीय सेना की शान हैं Force Gurkha, पानी और पहाड़ में इतनी स्पीड से दौड़ती है ये SUV