प्रीपेड मोबाइल यूजर्स को हर महीने रिचार्ज कराने की परेशानी झेलनी पड़ती है। मंथली रिचार्ज के बढ़ते दामों का असर आपकी जेब पर भी पड़ सकता है। ऐसे में एक ऐसा विकल्प है जिससे आप एक बार रिचार्ज कर पूरे साल की टेंशन से मुक्त हो सकते हैं। भारत की तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां—JIO, AIRTEL, और VI सस्ते और किफायती सालाना प्लान्स लेकर आई हैं। इन प्लान्स के जरिए आप न केवल पैसे बचा सकते हैं, बल्कि मंथली प्लान्स की तुलना में बेहतर बेनिफिट्स भी पा सकते हैं।
JIO का सबसे किफायती एनुअल प्लान
जियो का सबसे सस्ता एनुअल प्लान 3,599 रुपये का है। यह प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को हर दिन 2.5GB डेटा मिलता है। इसका मतलब है कि पूरे साल भर में यूजर्स को कुल 912.50GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा दी जाती है। इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, और जियो क्लाउड का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। इसके अलावा, यूजर्स Jio True 5G का अनलिमिटेड डेटा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान की मंथली लागत लगभग 276 रुपये पड़ती है, जिससे यह मंथली प्लान्स के मुकाबले किफायती साबित होता है।
Airtel का सबसे सस्ता सालाना प्लान
एयरटेल का सबसे सस्ता एनुअल प्लान 1,999 रुपये का है, जो जियो के प्लान से काफी सस्ता है। हालांकि, इसमें डेटा की लिमिट होती है। यह प्लान भी 365 दिनों की वैधता के साथ आता है, लेकिन इसमें सिर्फ 24GB डेटा ही मिलता है। प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इसके अतिरिक्त, एयरटेल Xtream, Spam Fighting Network, Apollo 24*7 Circle, और Wynk Music का भी फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है।
VI का बेहतरीन एनुअल प्लान
वोडाफोन-आइडिया (वीआई) का सबसे सस्ता एनुअल प्लान 3,499 रुपये का है, जो 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें हर दिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। वीआई प्लान में Binge All Night और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसी खास सुविधाएं भी दी जाती हैं, जिससे यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के रातभर और वीकेंड्स पर डेटा इस्तेमाल करने का लाभ मिलता है।
क्यों हैं ये एनुअल प्लान्स फायदेमंद?
यदि आप पूरे साल की डेटा और कॉलिंग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्लान चुनते हैं, तो ये एनुअल प्लान्स आपको मंथली रिचार्ज के झंझट से छुटकारा दिला सकते हैं। साथ ही, अगर भविष्य में रिचार्ज की कीमतें बढ़ती भी हैं, तो भी आपका प्लान महंगाई से अप्रभावित रहेगा।
ALSO READ : JIO ने लॉन्च किए दो नए 4जी फीचर फोन V3 और V4, जानिए फीचर्स और प्राइज