ChatGPT Plus vs Gemini AI Pro : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दौर तेजी से आगे बढ़ रहा है। ChatGPT से लेकर Gemini तक, दोनों ही प्लेटफॉर्म यूजर्स को एडवांस्ड AI सुविधाएं प्रदान करते हैं। लेकिन अब OpenAI और Google ने अपने प्रीमियम प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं, ChatGPT Plus और Gemini AI Pro। दोनों की कीमत करीब-करीब बराबर है, लेकिन फीचर्स के मामले में कौन आगे है? आइए पूरी डिटेल में समझते हैं।
ChatGPT Plus vs Gemini AI Pro : दोनों प्लान्स की कीमत और बेसिक फीचर्स
भारत में ChatGPT Plus का सब्सक्रिप्शन Rs. 1,900 प्रति माह है, जबकि Gemini AI Pro की कीमत Rs. 1,950 प्रति माह है। कीमत तो लगभग समान है, लेकिन सवाल यह है कि क्या आपको वास्तव में उतने ही वैल्यू के फीचर्स मिलते हैं?
ChatGPT Plus में यूजर्स को GPT-4o मॉडल की सुविधा मिलती है, जो टेक्स्ट, इमेज और ऑडियो को बेहतर समझता है। इसमें DALL·E इमेज जनरेशन, वॉइस कन्वर्सेशन और कस्टम GPT बनाने की सुविधा भी शामिल है।
Gemini AI Pro में 2TB Google स्टोरेज के साथ-साथ AI वीडियो टूल 'Flow' और Google Workspace (Gmail, Docs, Sheets) में इंटीग्रेशन मिलता है।
ChatGPT Plus vs Gemini AI Pro : किसे चुनें
अगर आप मल्टीमॉडल AI चाहते हैं, जिसमें टेक्स्ट, इमेज और ऑडियो सब कुछ शामिल हो, तो ChatGPT Plus बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। वहीं, अगर आप पहले से Google के इकोसिस्टम जैसे Gmail, Drive, Docs का इस्तेमाल करते हैं और चाहते हैं कि AI भी उसमें घुल-मिल जाए, तो Gemini AI Pro आपके लिए सबसे बढ़िया रहेगा।
ChatGPT Plus vs Gemini AI Pro : दोनों ही AI सब्सक्रिप्शन अपने-अपने फील्ड में बेस्ट
दोनों ही AI सब्सक्रिप्शन अपने-अपने फील्ड में बेस्ट हैं। अगर आप क्रिएटिव कामों के लिए AI चाहते हैं, तो ChatGPT Plus बेहतर है। लेकिन अगर आप प्रोडक्टिविटी बढ़ाना चाहते हैं और Google के टूल्स के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं, तो Gemini AI Pro आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प होगा।
यह भी पढ़ेंः- Big Change in UPI Payment : अब दिखेगा सिर्फ Beneficiary का असली नाम, धोखाधड़ी पर लगेगा अंकुश
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।