ChatGPT की नई सर्विस GPT 4o Images Generative के जरिए बनाई जाने वाली Ghibli Images Style ने मार्केट में तहलका मचा रखा है। इस सर्विस के आने के बाद से ही इसको लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है और 24 घंटे में ही जीपीटी 4ओ इमेज जनरेटिव के जरिए बनाई हुई Ghibli Images Style इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं। Ghibli Style के लोग दीवाने हो गए हैं। आइए जानते हैं कि क्या है Ghibli Style और कैसे यह लोगों को खूब पसंद आ रही है।

इन दिग्गजों ने भी Share की Ghibli Images

ChatGPT के Ghibli Style का इस्तेमाल OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन से लेकर जोमैटो ने भी किया और अपनी फोटो इंटरनेट पर साझा किया है। जिसके बाद से ही इसकी चर्चा काफी तेजी से हो रही है।

ओपेनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने अपनी Profile Photo को Ghibli Style से जनरेट किया और उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल किया है। इस वायरल सनसनी में Zomato भी पीछे नहीं रहा। जोमैटो ने भी Ghibli Style को पोस्ट किया और इस पर हजारां यूजर्स ने लाइक्स व कमेंट किए।

जानिए किसने किया है तैयार

जापानी एनिमेशन स्टूडियो के फिल्म मेकर और स्टूडियो के को-मेकर हयाओ मियाजाकी के बनाए गए Cartoon को लोग काफी पसंद करते हैं और उनकी इसी स्टाइल को Ghibli Images कहा जाता है। अब ChatGPT ने अपने हालिया अपडेट में इसे अपने आर्ट फॉर्म में Ghibli Images Style नाम देकर शामिल किया है।

Ghibli Style की मदद से यूजर्स अपनी इमेज को तैयार कर रहे हैं और लगातार इंटरनेट पर साझा कर रहे हैं। बता दें कि ChatGPT के प्रीमियम वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ही Ghibli Style का यूज करके इमेज बना रहे हैं और उसे अपने सोशल प्लेटफॉर्म्स पर साझा कर रहे हैं।

जानिए कितना देना पड़ रहा है चार्ज

अगर आप ChatGPT के Ghibli Style को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसका Premium Subscription लेना पड़ेगा। इसके लिए यूजर्स को 20 डॉलर प्रति महीने चुकाने पड़ते हैं। यह Subscription लेने के बाद आप Ghibli Images Style बनाकर उसे शेयर कर सकते हैं। हालांकि, इस नए फीचर को लेकर कुछ लोग चिंता भी जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है इसमें इमेज, ऑडियो और म्यूजिक शामिल है, जो कि घुसपैठ कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः-7,300mAH की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होने वाला है Vivo का यह फोन, बार-बार नहीं करना पड़ेगा चार्ज