Number Plate : दिल्ली की सड़कों पर जितना गाड़ी चलाना आसान माना जाता है अगर देखा जाए तो दिल्ली की सड़कों पर गाड़ी चलाना बेहद कठिन है क्योंकि इस समय Number Plate संबंधी नियमों को फॉलो करना होता है. अगर आपने रोड संबंधी नियमों का पालन नहीं किया है तो आप बुरा फंस सकते हैं. इस समय दिल्ली की सड़कों पर खूब चालान कट रहे हैं.

हाल ही में ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली में बड़ी संख्या में उन लोगों के चालान काटे हैं जो लोग फैंसी Number Plate लेकर सड़कों पर घूम रहे थे. ये महज नंबर प्लेट की बात नहीं है बल्कि उससे जुड़ी सुरक्षा सिस्टम और कानून की है. RTO की ओर से नंबरह प्लेट को लेकर सख्त गाइडलाइन जारी की गई है. अब अगर आपने गाड़ी पर इस नियम तो तोड़ा तो सीधा 5 हजार रूपये का चालान ठोक दिया जाएगा.

गलत Number Plate पर दिल्ली में हो रहे धड़ल्ले से चालानः

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 5 महीनों में ट्रैफिक पुलिस ने तकरीबन 16 हजार से ज्यादा चालान सिर्फ गलत नंबर प्लेट के काटे गए हैं. ये जो भी चालान काटे गए हैं वो फैंसी नंबर प्लेट के काटे गए हैं. ऐसे में अगर आप भी फैंसी नंबर प्लेट लगाते हैं या अंग्रेजी में नाम लिखा होता है या किसी प्रकार का धार्मिक स्लोगन लिखा होता हैं. ऐसे में आपकी गाड़ी का चालान काट दिया जाएगा.

पुलिस की मानें तो कई बार इस तरह की गाड़ी अपराधी अपराध के प्रयोग में लाते हैं और वारदातों को अंजाम देते हैं. इसलिए नंबर प्लेट के नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है.भारत में सभी गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है. ये नंबर प्लेट खास तकनीक से बनी होती हैं. जिसमें एक यूनिक कोड मौजूद होता है जो गाड़ी की पहचान को ट्रेस करने में मदद करता है.

जान लें RTO के नियम कोः

बाइक की नंबर प्लेट की लंबाई 30MM और चौड़ाई 5MM होनी चाहिए. अक्षरों के बीच कम से कम 2.5MM का गैप जरूरी है. कार के लिए प्लेट का साइज बड़ा होता है, हर गाड़ी का मानक के अनुसार ही फॉर्मेट तय किया जाता है. लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपनी नंबर प्लेट को स्टाइलिश दिखाने के चक्कर में FANCY FONTS या कलरफुल डिजाइ वाली प्लेट लगवा देते हैं जो बाद में समस्याओं का अंबार खड़ा करती है.

दिल्ली का गाड़ियों में कुछ इस तरह की Number Plate:

दिल्ली में अक्सर गाड़ियों पर Number Plate कुछ हटकर होती है. इसमें नंबर की जगह कोई कोड या नाम लिखा होता है. ये इंग्लिश या पंजाबी स्टाइल में लिखा जाता है. इतनी ज्यादा क्रिएटिविटी की जाती है कि नंबर पढ़ने में मुश्किल हो इसी के चक्कर में लोग आए दिन चालान के फेर में फंस रहे हैं. अगर आप भी इस तरह की गलती कर रहे हैं तो आपके 5 हजार रूपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके अलावा आपकी गाड़ी को जब्त किया जा सकता है और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः SRH vs MI: कैसी रहेगी हैदराबाद की राजीव गांधी की पिच, ये रहीं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन