अगर आप भी Apple कंपनी के प्रोडक्ट्स यूज करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करने वाली संस्था CERT-IN ने Apple Products जैसे आईफोन, आईपैड, मैक, एप्पल टीवी और एप्पल विजन प्रो के लिए हाई सेवेरिटी चेतावनी जारी की है। आइए जानते हैं कि Apple Products को लेकर क्या चेतावनी जारी की है।

Hack कर सकते हैं Apple Products

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-IN) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि Apple Products में खतरनाक सुरक्षा कमजोरियों की जानकारी मिली है। अगर यूजर इन्हें Fix नहीं करते हैं तो हैकर्स आपके डिवाइस को हैक कर सकते हैं। आपके डेटा को चुरा सकते हैं या फिर आपके डिवाइस पर पूरा कंट्रोल लेकर आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं।

इन डिवाइसेस को सबसे ज्यादा खतरा

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-IN) ने बताया है कि आईफोन, आईपैड, मैक, एप्पल टीवी और एप्पल विजन प्रो जैसे Apple Products के हैक होने का खतरा है। बताया है कि खासकर उन डिवाइसेस पर ज्यादा खतरा मंडरा रहा है, जिनमें पुराने सॉफ्टवेयर वर्जन Install हैं।

ऐसे में आप भी अपने डिवाइस को चेक कर लें और अगर वह अपडेट नहीं हैं तो उसे जरूर अपडेट कर लें। टीम का कहना है कि Apple Products की ये खामियां यूजर्स के प्राइवेसी, डेटा और डिवाइस कंट्रोल को बुरी तरह प्रभावित कर सकती हैं।

Hackers उठा सकते हैं ये फायदा

Apple Products में स्पॉट की गई इस खामी का फायदा हैकर्स अलग-अलग तरीके से उठा सकते हैं। CERT-IN ने बताया है कि इन खामियों के जरिए हैकर्स आपके पर्सनल और फाइनेंशियल डेटा को Access कर सकते हैं, बिना इजाजत के आपके डिवाइस पर कंट्रोल हासिल कर सकते हैं और सिक्योरिटी फीचर्स को बायपास कर सकते हैं। इसके अलावा डिवाइस को क्रैश या स्लो भी कर सकते हैं।

स्पूफिंग या डिनायल ऑफ सर्विस अटैक का शिकार भी आपको बना सकते हैं। ऐसे में Apple Products को सुरक्षित रखने के लिए आप जो भी डिवाइस यूज कर रहे हों, उन्हें तुरंत Update कर दें। एप्पल कंपनी ने भी इन खामियों को दूर करने के लिए Security Updates जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः-Discount on OnePlus 12 5G Smartphone : खरीदने का बेहतरीन मौका, होगी हजारों रूपए की बचत