CB750 Hornet-CB1000 Hornet SP : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में दो नई प्रीमियम मोटरसाइकिल्स लॉन्च करके अपने परफॉर्मेंस सेगमेंट को और मजबूती दी है। कंपनी ने CB750 Hornet और CB1000 Hornet SP को बाजार में उतारा है, जो स्ट्रीटफाइटर लुक, एडवांस टेक्नोलॉजी और दमदार इंजन के साथ लॉन्च की गई हैं।
CB750 Hornet-CB1000 Hornet SP : क्या है कीमत और उपलब्धता?
CB750 हॉर्नेट और CB1000 हॉर्नेट SP की प्री-बुकिंग अब उपलब्ध है, जिनकी डिलीवरी कंपनी द्वारा जून 2025 से की जाएगी।A
CB750 Hornet की कीमत ₹8,59,500 (एक्स-शोरूम) रखी गई है और यह देशभर के Honda BigWing Topline और BigWing डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी।
CB1000 Hornet SP की एक्स-शोरूम कीमत ₹12,35,900 है और यह सिर्फ BigWing Topline आउटलेट्स पर ही उपलब्ध होगी।
Honda की क्या है रणनीति?
HMSI के सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर योगेश माथुर ने कहा, "प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में तेजी से ग्रोथ हो रही है। CB750 Hornet और CB1000 Hornet SP के जरिए हम ‘फन बाइकिंग’ कैटेगरी में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहते हैं। इन दोनों बाइक्स में होंडा की इंजीनियरिंग कुशलता, बोल्ड डिजाइन और हाई परफॉर्मेंस का बेहतरीन संगम देखने को मिलेगा।"
डिजाइन और कॉन्सेप्ट: "Aggressive X Pure"
दोनों मोटरसाइकिलें "Aggressive X Pure" डिजाइन फिलॉसफी पर आधारित हैं।
इनमें मस्कुलर स्ट्रीटफाइटर बॉडीवर्क, आक्रामक टैंक श्राउड और ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम शामिल हैं।
CB750 हॉर्नेट को दो आकर्षक रंग विकल्पों में पेश किया गया है – मैट पर्ल ग्लेयर व्हाइट और मैट बैलिस्टिक ब्लैक मेटैलिक।
CB1000 Hornet SP को गोल्ड एक्सेंट्स के साथ मैट बैलिस्टिक ब्लैक मेटैलिक फिनिश में पेश किया गया है।
CB750 Hornet-CB1000 Hornet SP : इंजन और परफॉर्मेंस
CB750 Hornet में 755cc इनलाइन 2-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 91.7bhp की पावर और 75Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
CB1000 Hornet SP में दमदार 999cc इनलाइन फोर-सिलिंडर इंजन है, जो 157bhp की पावर और 107Nm टॉर्क पैदा करता है।
राइडिंग को सहज और अनुकूल बनाने के लिए दोनों मोटरसाइकिलों में 6-स्पीड गियरबॉक्स, असिस्ट-स्लिपर क्लच और राइडिंग मोड्स दिए गए हैं – CB750 में चार और CB1000 में पांच मोड्स मौजूद हैं।
CB1000 में बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी दिया गया है।
CB750 Hornet-CB1000 Hornet SP : सस्पेंशन और ब्रेकिंग
CB750 में SHOWA SFF-BP™ फ्रंट फोर्क और प्रो-लिंक स्विंगआर्म रियर मोनोशॉक है।
CB1000 हॉर्नेट SP को प्रीमियम सस्पेंशन सेटअप मिला है, जिसमें आगे की तरफ SHOWA SFF-BP फोर्क और पीछे की तरफ OHLINS TTX36 रियर सस्पेंशन दिया गया है, जो बेहतर कंट्रोल और स्मूद राइडिंग सुनिश्चित करता है।
दोनों बाइक्स में डुअल डिस्क ब्रेक्स और डुअल चैनल ABS है। (CB750 में 296mm और CB1000 में 310mm ब्रेम्बो ब्रेक्स)
CB750 Hornet-CB1000 Hornet SP : टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी
दोनों मॉडल्स में 5 इंच का टीएफटी डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है जो Honda RoadSync ऐप के माध्यम से ब्लूटूथ, कॉल अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल और नेविगेशन सपोर्ट करता है। यूजर इंटरफेस को राइडिंग के दौरान आसानी से उपयोग करने के लिए डिजाइन किया गया है।
CB750 Hornet-CB1000 Hornet SP खास उन राइडर्स के लिए लाई गई है जो दमदार परफॉर्मेंस, आकर्षक स्टाइल और आधुनिक टेक्नोलॉजी — तीनों का शानदार संतुलन चाहते हैं। CB750 Hornet को Mid-Size Premium Bike चाहने वालों के लिए डिजाइन किया गया है, वहीं CB1000 Hornet SP उन Performance Lovers के लिए एक फ्लैगशिप पेशकश है जो हर राइड में थ्रिल तलाशते हैं। इन दोनों बाइक्स के लॉन्च के साथ ही Honda ने भारत के प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में नई हलचल पैदा कर दी है, और यह सेगमेंट अब और ज्यादा प्रतिस्पर्धी होने जा रहा है।
इसे भी पढ़ेंः- BSNL Gold International Plan: अब 18 देशों में सिर्फ ₹180 प्रतिदिन में पाएं कॉल, इंटरनेट और SMS की सुविधा