आज 1 अगस्त से CAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका और अगर आपका सपना है कि देश के टॉप IIM से एमबीए करें, तो अब वक्त आ गया है तैयार हो जाने का। कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट सिर्फ एक एग्जाम नहीं है, ये उस रास्ते की पहली सीढ़ी है जो आपको बड़े-बड़े कॉरपोरेट ऑफिसेस और हाई प्रोफाइल जॉब्स तक ले जाती है।
लेकिन रुकिए, बात इतनी आसान भी नहीं है! CAT में हर साल लाखों स्टूडेंट्स बैठते हैं, लेकिन बहुत ही गिनी चुनी होती है। तो इसलिए अगर आप 2025 में किसी IIM एडमिशन लेने का सपना देख रहे हैं तो अभी से सतर्क हो जाएं और इस रजिस्ट्रेशन को मिस ना करें।
CAT 2025 : रजिस्ट्रेशन की तारीख
CAT 2025 का रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त यानी आज से शुरू हो चुका है और इसकी अंतिम तारीख 13 सितंबर 2025 है। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही होगा और इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा। साथ ही, आपको स्कैन की हुई फोटो, सिग्नेचर और कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। फीस भी ऑनलाइन मोड में ही ली जाएगी। जनरल कैटेगरी के लिए फीस लगभग 2600 रुपये और आरक्षित वर्गों के लिए 1300 रुपये है।
CAT 2025 : एग्जाम का पैटर्न
CAT एग्जाम में तीन सेक्शन होते हैं जिसमें वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA) शामिल हैं। हर सेक्शन के लिए टाइम लिमिट फिक्स होती है और कुल पेपर का समय 2 घंटे होता है। ये एग्जाम कंप्यूटर आधारित होता है और इसमें निगेटिव मार्किंग भी होती है, तो सवालों को ध्यान से पढ़कर ही जवाब दें।
तैयारी कैसे करें
तैयारी की शुरुआत बेसिक कॉन्सेप्ट्स को समझने से करें। हर दिन एक-एक सेक्शन पर फोकस करें और मॉक टेस्ट जरूर दें ताकि टाइम मैनेजमेंट समझ आ सके। NCERT की किताबों से शुरुआत करना भी अच्छा रहेगा। कोचिंग जाना जरूरी नहीं है लेकिन अगर आपको गाइडेंस चाहिए, तो ऑनलाइन मटीरियल और यूट्यूब वीडियोज से भी काफी मदद मिल सकती है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।