Card Business: आज हर कोई चाहता है कि वह चाहे कोई भी नौकरी क्यों न कर रहा हो, साइड से उसके पास आय का एक अच्छा स्रोत हो और हम एक ऐसा ही बिजनेस आइडिया (Card Business) लेकर आ रहे हैं जो आपकी साइड बिजनेस के लिए बेहतर विकल्प है.
हम अपने आसपास देखते हैं कि कोई भी शादी फंक्शन, बर्थडे, एनिवर्सरी या फिर किसी की मृत्यु हो गई हो तो इस मौके पर भी इनविटेशन कार्ड छपवाए जाते हैं और आजकल तो अलग-अलग डिजाइन के महंगे- महंगे कार्ड भी छपवा रहे हैं. बस आपको यही बिजनेस शुरू करना है जो सालों चलता है.
Card Business: इस तरह करे शुरुआत
अगर आप कार्ड प्रिंटिंग का बिजनेस (Card Business) शुरू करते हैं तो आप यह बिल्कुल भी ना सोचे कि केवल शादी के मौके पर आपका बिजनेस चलेगा क्योंकि पूरे साल कई ऐसे छोटे-मोटे प्रोग्राम होते रहते हैं जिसके तहत आपके पास ग्राहकों की भीड़ लगी रहेगी और इसके लिए आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की भी जरूरत नहीं है.
वह बस एक कमरे से इसकी शुरुआत कर सकते हैं. जो डिजाइन ट्रेंड में चल रहा है उसी हिसाब से अपने ग्राहकों को इसे उपलब्ध करवाए ताकि ज्यादा लोग आपके पास जुटे. अगर आप यूनिक करेंगे तभी आप अपने पैर जमा सकते हैं, क्योंकि बाजार में इस बिजनेस को कई ऐसे लोग हैं जो शुरू भी कर चुके हैं और अच्छी तरह कमाई कर रहे हैं.
इतनी होगी कमाई
आप उदाहरण के तौर पर समझ सकते हैं कि कोई भी शादी विवाह या फंक्शन होता है तो लोग 500 से 1000 कार्ड (Card Business) जरूर छपवाते हैं. अगर आप कम से कम ₹10 वाला भी कार्ड प्रिंट करते हैं तो इसमें से आपको 4 से ₹5 आसानी से बच जाते हैं लेकिन अगर कार्ड डिजाइनर है और बहुत महंगा है तो आपकी बचत भी ज्यादा होती है.
इस हिसाब से आप अगर अच्छी खासी मात्रा में कार्ड को प्रिंट कर रहे हैं तो आप महीने का 40000 से ₹50000 आसानी से कमा सकते हैं और जैसे-जैसे आपके इस बिजनेस की मार्कटिग होगी, आपका कारोबार और भी ज्यादा बढ़ता जाएगा. बस आपको अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए क्रिएटिविटी दिखानी होगी तभी जाकर आप बाकी लोगों से अलग कर सकते हैं.
Read Also: Business Idea: बिना किसी खर्च के शुरू करे ये शानदार बिजनेस, बैठकर कमाएंगे लाखों रुपए