बरसात का मौसम अपने पूरे शबाब पर है और अधिकतर जगहों पर लगातार दिन भर बारिश हो रही है, ऐसे में Driving काफी चुनौती का काम होता है। अगर आप भी इस मौसम में कार लेकर निकल रहे हैं तो आपकी गाड़ी का पूरी तरह मेंटेन रहना बेहद जरूरी है। खासकर आपकी कार के Tyres का। अगर यह सही नही हैं तो आपका गीली सड़क पर ड्राइविंग करना खतरे से खाली नहीं है। हम आपको इस आर्टिकल में Car Tyre Care Tips बताने वाले हैं कि किस स्थिति में आपको इसके टायर तुरंत बदलवाने चाहिए।

Car Tyre Care Tips : फिसलन होते ही हो जाएं सतर्क

अगर आप बारिश के मौसम में अपनी कार लेकर सड़क पर निकले हैं और यह जरूरत से ज्यादा स्किड यानी फिसल रही है तो आपको तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए। यह स्थिति तब होती है, जब आपकी कार के टायर घिस चुके हों। ऐसे में Car Tyre Care Tips के आपको तुरंत इसे बदलवा लेना चाहिए, वरना आप दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।

टायर की आवाज सुनते ही हो जाएं सतर्क

अगर आप सड़क पर कार चला रहे हैं और Driving के दौरान कार के टायर के रगड़ खाने की आवाज लगातार आ रही है तो आपको तुरंत सचेत हो जाना चाहिए। रगड़ खाने की आवाज इस तरफ इशारा करती है कि आपके कार का टायर पूरी तरह घिस चुका है और इसके आपको तुरंत बदलवा लेना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः-Digi Yatra ने आसान कर दी लोगों की जर्नी, 30 हजार लोग रोज कर रहे डाउनलोड

Handling में समस्या आने पर

कार ड्राइविंग के दौरान अगर आपको कार हैंडिलिंग में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो Car Tyre Care Tips के तहत आपको अपने टायर पर नजर जरूर डालनी चाहिए। यह बात इस तरफ इशारा करती है कि टायर की उम्र पूरी हो चुकी है। जब आपके कार का टायर इधर-उधर से फट जाता है या फिर घिस जाता है तो कार को Handle करने में काफी परेशानी होने लगती है।

बार-बार पंक्चर होने पर करें बदलाव

Car Tyre Care Tips के तहत अगर आपके कार का टायर बार-बार पंक्चर हो रहा है तो समझ जाइए कि अब इसे बदलने का समय आ चुका है। घिसने की वजह से यह काफी पतला हो जाता है और इसमें बार-बार पंक्चर आने लगता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।