Car Safety Tips : मौसम कब करवट बदल दें, कुछ कहा नहीं जा सकता है। पिछले दिनों देश के कई हिस्सों में बारिश के साथ तेज आंधी-तूफान भी देखने को मिला। ऐसे में इस मौसम में
Car Safety बेहद जरूरी है, जिसे तेज हवा, तूफान, आकाशीय बिजली या फिर ओलावृष्टि से भारी नुकसान पहुंच सकता है। हम आपको कुछ Car Safety Tips बताने वाले हैं, जिसे अपना कर आप अपनी कार को सुरक्षित रख सकते हैं।
Car Safety Tips : सुरक्षित जगह पर करें पार्किंग

Car Safety Tips में सबसे जरूरी बात है कि आप अपनी कार को किसी सुरक्षित जगह पर ही पार्क करें। अगर आप कार को गैरेज में पार्क कर रहे हैं तो सबसे बेहतर है लेकिन अगर आप गाड़ी को बाहर खड़ा रख रहे हैं तो उसे कवर जरूर कर दें। यह धूल और बारिश से आपकी गाड़ी को सुरक्षित रखेगा। हो सके तो इस मौसम में अपनी कार को पेड़ों की छांव में पार्क करने से बचें, वरना तेज हवा चलने पर कोई डाली टूट कर गिरी तो आपको मोटा खर्चा करना पड़ सकता है।
खिड़की व सनरूफ रखें बंद
अगर बाहर मौसम खराब लग रहा है और आपको आशंका है कि आंधी-तूफान आ सकता है तो Car Safety Tips में आप अपनी गाड़ी की खिड़कियों व सनरूफ को अच्छी तरह से बंद कर दें। अगर यह खुले रह गए तो धूल-मिट्टी के साथ बारिश का पानी भी अंदर आ सकता है। इससे आपके कार की सीटें, कार्पेट और उसमें लगे महंगे Electronics Products खराब हो सकते हैं।
टायरों व ब्रेक की करते रहें जांच

इस मौसम में Car Safety Tips के तौर पर आप अपने गाड़ी के टायरों के साथ ब्रेक्स की जांच करते रहें। बारिश के दौरान सड़क गीली होती है, ऐसे में अगर टायर घिसे हुए तो वह उसमें फिसलन आ सकती है और आप हादसे का शिकार हो सकते हैं। इसी तरह ब्रेक सिस्टम को जरूर चेक करें, ताकि समय पर यह सही तरीके से काम कर सकें।
बिजली के खंभे के पास न करें पार्क
अगर आप अपनी Car को ऐसी जगह पर पार्क करते हैं, जहां पर आस-पास बिजली के खंभे हैं तो आधी-तूफान के मौसम में इस वहां पार्क करने से बचें। बिजली गिरने के दौरान यह आपकी कार के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। इसके अलावा कार के अंदर रखे किसी एंटना या फिर अन्य धातुओं को छूने से बचें।
यह भी पढ़ेंः-पैसों को रखिए तैयार जल्द आ रही है महिंद्र की नई XUV 3XO EV कार, कम कीमत में मिलेंगे यह कमाल के फीचर्स