मानसून ने देश के कई हिस्सों में दस्तक दे दी है और बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ऐसे में तमाम स्थानों पर लोग जलभराव की वजह से परेशानियों का सामना भी कर रहे हैं।

जलभराव की वजह से वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं क्योंकि Parking की जगह पर पानी भरे होने से उनकी कार के खराब होने का खतरा रहता है। ऐसे में अधिकतर लोग कंफ्यूज रहते हैं कि क्या बाढ़ में वाहन के खराब होने पर उन्हें Insurance Claim मिलेगा या नहीं। इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

इंश्योरेंस लेते समय ध्यान रखें यह बात

अगर आप अपने वाहन का इंश्योरेंस कर रहे हैं तो उस समय आपको केवल चोरी या फिर एक्सीडेंट को ही ध्यान में रखकर इंश्योरेंस नहीं कराना चाहिए, बल्कि प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, बारिश व आंधी-तूफान से होने वाले नुकसान को भी इसमें शामिल करना चाहिए।

अक्सर लोग पैसे बचाने के चक्कर में Engine Protection या फिर Flood Cover को इंश्योरेंस के दौरान नजरअंदाज कर देते हैं। अगर ऐसा आपने किया है तो बारिश के मौसम में यह आप पर भारी पड़ सकता है और आपको एक भी रुपए Insurance Claim नहीं मिलता।

सबसे ज्यादा इससे होता है नुकसान

अगर आपका वाहन बाढ़ में फंस जाता है या फिर गहरे पानी में डूब जाता है, तो इससे सबसे ज्यादा नुकसान इंजन को हो सकता है क्योंकि जब पानी इंजन के अंदर चला जाता है और आप इसे स्टार्ट करने की कोशिश करते हैं तो यह लॉक हो जाता है। इसे हाइड्रोस्टेटिक लोक कहा जाता है। अधिकतर Insurance Companies इसे दुर्घटना नहीं मानती और बिना इंजन प्रोटक्शन कवर वाले इंश्योरेंस क्लेम को वह खारिज कर सकती हैं।

Insurance Claim में ये है कारगर

अगर आप प्राकृतिक आपदा के दौरान वहां में होने वाले नुकसान का Insurance Claim लेना चाहते हैं तो कंप्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी लेना आपके लिए सबसे फायदे का सौदा हो सकता है। इसमें आपको ऑन डैमेज कार के साथ ही थर्ड पार्टी कवर भी मिलता है। ऑन डैमेज कार में इंश्योरेंस कंपनी गाड़ी में होने वाले नुकसान को कवर करती है।

यह भी पढ़ेंः-Best Variant for Your Budget: Maruti Brezza का कौन सा वेरिएंट है सबसे सही विकल्प? यहां देखें

चाहे वह दुर्घटना से हो या फिर किसी प्राकृतिक आपदा से वह थर्ड पार्टी कवर में किसी तीसरे व्यक्ति या संपत्ति को अगर आपकी गाड़ी से नुकसान पहुंचता है, तो यह उसे कर करती है। अगर आपने ऑन डैमेज कर ले रखा है, तो बाढ़, तूफान, ओलावृष्टि या भारी बारिश के दौरान यह आपकी गाड़ी को तरह सुरक्षित रखता है। हालांकि, आपके Insurance Policy में अगर इंजन प्रोटेक्शन भी शामिल है तो ही आपको इंजन से जुड़ा किसी नुकसान का क्लेम मिलेगा।

ऐसे कर सकते हैं Insurance Claim

अगर बाढ़ या बारिश में आपकी गाड़ी को नुकसान हुआ है तो आपको Insurance Claim लेने के लिए कुछ जरूरी चीजें करनी होंगी। आपको सबसे पहले Insurance Company को सूचना देनी होगी। इसके बाद Claim फार्म को भरना होगा। इसके बाद सर्वे की प्रक्रिया होगी और आपको रिपोर्ट सबमिट होने के बाद claim मिल सकता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।