भारत में कई कार निर्माता कंपनी अपनी बेहतरीन कार को भारतीय बाजार में पेश करती है लेकिन ग्राहकों को सबसे ज्यादा Maruti Suzuki कार पसंद आती हैं. जिसके कारण मारुति सुजुकी कार बिक्री के मामले में अव्वल नंबर पर आती हैं.
Maruti Suzuki ने शुरु से लेकर अभी तक कई सारी कार भारतीय बाजार में पेश की है जिसमें एक नाम मारुति सियाज़ का हैं. यह कार आज भी बाजार में अपनी पहचान वैसी की वैसी ही बनाए है जैसे पहली थी. यह कार लोगों को शानदार लुक और अच्छे प्रदर्शन के लिए लिए पसंद आती हैं.तो आइए हम आज आपको इस कार के बारे में कुछ खास जानकारी देते हैं.
Maruti Suzuki Ciaz का इंजन :
सबसे पहले हम Ciaz के इंजन के बारें मेंम आपको बताते हैं. इस कार में कंपनी ने 1462 cc का 4- सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया हैं. जो कि 6000 RPM पर 103.25 BHP की पावर और 4400 RPM पर 138 NM का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए सक्षम हैं.
जो कि एक दमदार इंजन की तरह काम करता है. इसी के साथ ही इस कार में आपको ऑटोमैटिर ट्रांसमिशन की सुविधा मिल जाती है. जिससे आप इसे हाईवे पर चलाए यह फिर शहर कि गलियों में यह आपको एक बेहतर अनुभव प्रदान करती हैं.
Maruti Suzuki Ciaz का माइलेज :
जब भी कोई व्यक्ति कार या फिर बाइक लेता है तो वह उसके फीचर्स के साथ साथ उसका माइलेज भी देखता है. इस लिए Maruti Suzuki Ciaz कार में आपको माइलेज भी काफी अच्छा खासा मिला जाता है इस कार को आप इतने पावर फुल इंजन के साथ 1 लिटर में 19 से 20 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं.
शानदार फीचर्स :
कंपनी ने Maruti Suzuki Ciaz में बेहतरीन इंजन और लुक, माइलेज के साख ही कमाल के फीचर्स भी दिए हैं. इस कार में आपको आरामदायक सीटिंग, 510 लीटर का बूट स्पेस,स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई कमाल के फीचर्स मिल जाते है वह इस कार के सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो उसके तौर पर इसमें आपको डुअल एयरबैग्स ABS, EBD जैसे बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स मिल जाते हैं.
क्या है मारुति सुजुकी सियाज़ की कीमत :
मारुति सुजुकी सियाज़ की कीमत की बात करें तो यह इतने कमाल के फीचर्स और बेतरीन इंजन के साथ आप इसको 9 लाख 41 हजार के एक्स शोरुम कीमत पर घर ला सकते है वही इसके टॉप मॉडल के कीमत की बात करें तो वह आपको 12.31 लाख रुपये की मिल जाती हैं.
ये भी पढ़े :- स्पोर्ट बाइक लेने का है मन, तो बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच हुई Bajaj Dominar, कीमत है महज इतनी