Car Mileage Boosting: कार रखने वाले हर व्यक्ति की यही मंशा होती है कि उसके पास जो कार हो, वह अच्छी माइलेज दे लेकिन कई बार हमारी ही कुछ गलतियों के कारण हमारा कार अच्छी माइलेज नहीं दे पाता है, लेकिन अगर आप अपनी कार से कुछ चीजे हटा देते हैं या फिर सही तरीके से लगा देते हैं तो आपके माइलेज (Car Mileage Boosting) में बहुत बड़ा फर्क देखने को मिलता है.
हम कुछ ऐसी जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से 20% से 30% तक आपके कार के माइलेज में बढ़ोतरी हो सकती है.
Car Mileage Boosting: ज्यादा वजन का सामान
अगर आप भी अपनी गाड़ी में बेवजह का भारी समान, पुराने टूल्स या फिर एक्स्ट्रा टायर लेकर घूमते हैं तो यह आपकी गाड़ी के माइलेज को कम करने की सबसे बड़ी वजह मानी जाती है. आप अपनी गाड़ी को जितना हल्का रखेंगे, यह उतनी ही ज्यादा माइलेज देगी.
गंदा एयर फिल्टर
गंदा एयर फिल्टर होने के कारण भी आपकी इंजन को पर्याप्त हवा नहीं मिलता है जिस कारण ईंधन की खपत बढ़ जाती है और यह आपकी गाड़ी की माइलेज को भी कम करता है, इसलिए नियमित रूप से सर्विसिंग कराने की सलाह दी जाती है.
फालतू की एक्सेसरीज
भारी और बड़े आकार के एक्सेसरीज जैसी रूफ बॉक्स, बुल बार और बड़े एलॉय व्हील्स जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करें क्योंकि यह ईंधन की खपत को बढ़ा सकता है. यह सारे सुझाव को अगर आप ध्यान में रखते हैं तो आपको बेहतर माइलेज (Car Mileage Boosting) मिलता है और आपकी गाड़ी की परफॉर्मेंस भी शानदार रहती है.
Read Also: Maruti Dzire 2024: मारुति डिजायर खरीदने का बना रहे प्लान, जाने कौन सा मॉडल आपके लिए रहेगा सबसे बेस्ट