अगर आप कार चालक हैं और छोटी से लेकर लंबी दूरी तक तय करते हैं तो आपके लिए सुरक्षा का सबसे बड़ा हथियार Car Insurance होता है। यह न सिर्फ आपको कानूनी पचड़ों से दूर रखता है बल्कि कार में होने वाले किसी भी नुकसान की भरपाई भी करता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि Car Insurance के फायदे क्या होते हैं और यह कितने प्रकार का होता है।

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस

Car Insurance कुल चार तरह के होते हैं और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस इसमें सबसे पहले आता है। यह अनिवार्य होता है और रोड एक्सीडेंट में किसी तीसरे कैटेगरी को नुकसान होने पर उसकी भरपाई करता है। Motor Vehicle Act 1988 के मुताबिक, हर मोटर वाहन के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य है।

इसमें बीमाकर्ता वाहन चलाते समय बीमित व्यक्ति की किसी भी गलती के कारण किसी थर्ड पार्टी को हुई चोट और उसकी संपत्ति या वाहन को हुए नुकसान की भरपाई करता है। यह सबसे किफायती माना जाता है और इसका कवरेज दायरा भी काफी सीमित है। इसमें वाहन को होने वाले नुकसान या क्षति कवर नहीं होती है।

ऑन डैमेज Car Insurance इंश्योरेंस

Car Insurance में दूसरा आता है ऑन डैमेज इंश्योरेंस। इसमें पॉलिसीधारक द्वारा वाहन की मरम्मत पर खर्च किए गए रकम की भरपाई की जाती है। हालांकि, इसका प्रीमियम कार की उम्र, मॉडल, इंजन की क्षमता, गाड़ी मालिक का स्थान, चुने गए अतिरिक्त कवर, नो-क्लेम बोनस, कार का ईंधन प्रकार, सेफ्टी फीचर्स और इंश्योर्ड डिक्लेयर वैल्यू आदि आते हैं।

यह भी पढ़ेंः-पहले से अधिक सुरक्षित हो गई Maruti Suzuki Baleno और Maruti Suzuki Ertiga, मिला ये खास अपडेट

आईडीवी का मतलब है कि कार की मौजूदा बाजार में कीमत कितनी है। यह अधिकतम अमाउंट होता है, जो बीमा कंपनी उस स्थिति में देती है, जब आपकी कार पूरी तरह Damage हो जाए या फिर चोरी हो जाए।

कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस

इस Insurance के नाम से ही साफ है कि यह बीमा न केवल आपकी कार के हुए नुकसान का केवर करता है बल्कि किसी थर्ड पार्टी को हुए नुकसान की भी भरपाई करता है। इस प्लान में 15 लाख रूपए तक का पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी मिलता है, जो कि वाहन मालिक और चालक के लिए होता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।