Car Fuel Save Tips: भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट भले ही तेजी से बूस्ट कर रहा हो लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोग डीजल और पेट्रोल वाहनों से ही सफर करते हैं। डीजल और पेट्रोल के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में अगर आप कर Car Fuel को बचाना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी चीजों का पालन करना होगा। इससे आप कम पैसे में ज्यादा से ज्यादा दूरी तय कर सकेंगे। हम आपको कुछ ऐसे Car Fuel Save Tips बताने वाले हैं, जिससे आप आसानी से डीजल पेट्रोल की बचत कर सकते हैं।

बेवजह कार न रखें स्टार्ट

Car Fuel Save Tips में सबसे पहली बात यह है कि कार को बेवजह स्टार्ट न रखें। अगर आप ट्रैफिक सिग्नल में या जाम में फंसे हैं तो और आपको थोड़ी देर रुकना है तो कार के इंजन को बंद करना अच्छा ऑप्शन है। अगर आप खड़ी कर को लगातार चालू रखते हैं तो इससे बर्बाद होता है।

तेज रफ्तार से बचें

Car Fuel Save Tips में दूसरी सबसे अहम बात यह है कि आप अपने Driving Style को सुधारें।अपनी कार को धीरे चलाएं और तेज रफ्तार से बचें। अगर आप शहरी इलाकों में अपने कार की स्पीड को 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे और हाईवे पर 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में रखते हैं तो ईंधन की काफी बचत होती है।

इसके अलावा अचानक ब्रेक लगाने या फिर तेज एक्सीलरेशन से भी बचें। अगर आप ऐसा बराबर करते हैं तो आपके ईंधन की खपत ज्यादा होगी। अगर आपको स्पीड बढ़ानी ही है तो इसे धीरे-धीरे बढ़े और ब्रेक भी धीरे-धीरे लगे।

ये भी पढ़ें-TVS ने अपने इस धांसू स्कूटर का लॉन्च किया नया वेरिएंट, सुपरहीरो जैसी आएगी फीलिंग

Cruise Control का करें इस्तेमाल

अगर आप हाईवे पर बराबर सफर करते हैं तो सफर के दौरान Cruise Control का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा। यह Car Fuel Save Tips में आता है। क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल करने से आपकी कार नियमित एक स्थिर स्पीड में ही चलती है, इससे ईंधन के साथ ही इंजन को भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। हालांकि, यह फीचर चुनिंदा कारों में ही मिलता है लेकिन अगर आपकी कार में यह फीचर दिया गया है तो इसका इस्तेमाल कर आप ईंधन की बचत कर सकते हैं।

Car Fuel Save Tips: गाड़ी का रखें ध्यान

Car Fuel Save Tips में आप गाड़ी का ध्यान रखें तो कम पैसे में अधिक दूरी तय कर सकती है। कार के टायर में सही हवा का प्रेशर बनाए रखें। अगर हवा कम है तो गाड़ी पर ज्यादा जोर पड़ने से ईंधन की खपत बढ़ जाती है। इसके अलावा गाड़ी की नियमित सर्विसिंग करवाते रहें। अगर आप इंजन ऑयल, एयर फ़िल्टर और स्पार्क प्लग को अगर आप समय-समय पर बदलवाते रहते हैं।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।