Car For Road Trip: कई ऐसे लोग हैं जो लंबी दूरी के सफर के लिए अपने निजी कार का इस्तेमाल करते हैं जहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ पूरे टूर को एंजॉय करते हुए वह अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचते हैं, लेकिन आपकी यह लंबी दूरी का सफर मजेदार तब होगा जब आपके साथ एक ऐसी कार होगी जो आरामदायक होने के साथ-साथ पर्याप्त जगह देती हो और फ्यूल एफिशिएंट हो.

तभी जाकर आप अपने सफ़र (Car For Road Trip) को पूरी तरह से एंजॉय कर सकते हैं. आज हम कुछ ऐसे ही बेहतरीन कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी लंबी दूरी वाले सफर का साथी बन सकती है.

Car For Road Trip: हुंडई अल्कैजर

अगर आप फैमिली रोड ट्रिप पर जा रहे हैं तो हुंडई की ये 7 सीटर प्रीमियम एसयूवी आपके लिए सबसे बेस्ट है. इसमें आपको एडवांस सेफ्टी फीचर के साथ-साथ शानदार इंटीरियर भी मिलेगा और यह कार 20.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जिसमें सात लोग बड़े ही आराम से बैठ सकते हैं.

टाटा सफारी

लंबी दूरी का सफर करने के लिए आप टाटा सफारी को भी विकल्प के तौर पर रख सकते हैं, जो खास तौर पर चुनौती पूर्ण रास्तों के लिए एक अच्छी कार मानी जाती है. इसमें 6 से 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं जो 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसमें आपको पावरफुल इंजन के साथ-साथ बहुत ही आरामदायक इंटीरियर मिलता है जिससे आपका सफर (Car For Road Trip) मजेदार होता है.

किआ सेल्टोस

अगर आप एक एडवांस्ड फीचर वाली कार के साथ अपनी लंबी दूरी के सफर को तय करना चाहते हैं तो किया सेल्टोस की यह कार आपके लिए शानदार है जिसमें आपको प्रीमियम साउंड सिस्टम, यूवीओ कनेक्टिविटी और कई प्रीमियम फीचर देखने को मिलते हैं. इसमें आपको 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. कीया कि ये कार पांच लोगों के सफर करने के लिए बड़ी ही आरामदायक है.

Read Also: H-1B Visa: ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही h-1b वीजा को लेकर बढी़ टेंशन, बदल सकते हैं नियम