गर्मियों के मौसम में कारों में Engine Overheating की समस्या काफी बढ़ जाती है, जिससे लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है। इससे बचने के लिए सभी Car Owners को कुछ महत्वपूर्ण चीजें जाननी बेहद जरूरी होती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं कि किस तरह आप गर्मी के मौसम में Engine Overheating की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
Engine Overheating से बचने के लिए Cooling System को रखें दुरूस्त
गर्मियों के मौसम में Engine Overheating की समस्या से बचने के लिए सबसे पहले Cooling System को नियमित जांचते रहें। रेडिएटर में कूलेंट का लेवल और उसकी क्वॉलिटी इंजन को ठंडा रखने में अहम भूमिका निभाती है। ऐसे में कूलेंट के Level को हमेशा दुरूस्त रखना चाहिए। अगर कूलेंट पुराना या गंदा हो गया हो तो उसे बदल दें। इससे Engine का टेंपरेचर सही रहता है।
रेडिएटर को हमेशा रखें Clean
Engine Overheating की समस्या को दूर रखने के लिए रेडिएटर का साफ और अवरोधमुक्त होना सबसे ज्यादा जरूरी है। गर्मियों में मौसम में तेज हवा और आंधी चलने के चलते धूल, मिट्टी और कीड़े रेडिएटर के Grill में जमा हो सकते हैं। इससे हवा का प्रवाह रूकता है। ऐसे में आप समय-समय पर हल्के पानी की धार से रेडिएटर को साफ करते रहें।
Engine Oil को नियमित करते रहें चेक
Overheating से बचने के लिए सही मात्रा में Engine Oil का होना सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि साफ और सही मात्रा में मौजूद Oil घर्षण को कम करके इंजन को ठंडा रखने में अहम भूमिका निभाता है। जब Oil पुराना हो जाता है तो वह चिकनाई खो देता है इसलिए इसे समय-समय पर बदलते रहें। अपने कार के लिए सही ग्रेड का Oil चुनने के लिए कार के मैनुअल को देख सकते हैं।
Long Drive के दौरान लें ब्रेक
अगर आप गर्मी के मौसम में Long Drive करने जा रहे हैं तो Overheating की समस्या से बचने के लिए बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें। Long Drive के दौरान अक्सर Engine Overheating की समस्या आती है। अगर आप Traffic में फंसे हैं तो AC को बंद कर दें। अगर आप AC लगातार चलाते रहते हैं तो इंजन पर Overload पड़ता है और यह ज्यादा हीट होने लगता है। गर्मी के मौसम में अपनी कार को ज्यादातर छांव में ही पार्क करें या फिर सन शेड का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ेंः-Volkswagen लाने वाली है धमाकेदार SUV, प्रीमियम फीचर्स से लैस इस कार की शुरू हो गई Booking