Car Driving tips: Car Driving में सबसे अहम योगदान Tyre का होता है और टायर दुरूस्त है तो सफर सुरक्षित होने के साथ ही आप तेज गति से अपनी मंजिल पर पहुंच सकते हैं। हालांकि, गाड़ी के अन्य Parts की तरह इनके भी उचित देखभाल और एक समय के बाद इसे बदलने की जरूरत पड़ती है।

Tyre चेंज होने से न सिर्फ आपका सफर सुरक्षित होता है बल्कि कार की एफिशियंसी और फंक्शनलिटी भी कई गुना बढ़ जाती है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ Car Driving tips देने वाले हैं साथ ही ये बताने वाले हैं कि आपकी कार Tyre को बदलने के समय कौन से इशारे देती है और किस तरह आप उसकी पहचान कर सकते हैं।

Car Driving tips: Tyre के खुरच पर दें ध्यान

खुरच Tyre का वह हिस्सा होता है, जो कि सड़क के संपर्क में आता है। यह हिस्सा ही गाड़ी को सड़क से अच्छी तरह से पकड़ बनाए रखने में सक्षम बनाता है। अगर Tyre के खुरच की गहराई कम हो जाती है तो गाड़ी अपनी क्षमता के अनुसार Speed नहीं पकड़ पाती है और इसके फिसलने का भी खतरा होता है। ऐसे में आप Tyre की खुरच देखकर इसे रिप्लेस करने की तैयारी कर सकते हैं।

Car Driving tips: इतनी होती है Tyre की उम्र

हर चीज की एक उम्र होती है और उसके बाद उसे बदलना काफी जरूरी होता है। इसी तरह आपके कार के Tyre की भी उम्र 6-10 साल के बीच होती है। भले ही इतने साल के बाद वह अच्छे दिख रहे हों लेकिन 6-7 साल बाद अपने Tyre को बदल देना चाहिए। बता दें कि टायरों की उम्र का निर्धारण उसके Manufacturing Date से लगा सकते हैं।

फटी हुई रबड़ पर जरूर दें ध्यान

Car Driving tips में आपको कई चीजों पर ध्यान देना पड़ता है जिसमें अगर आपके कार के Tyre पर दरारें या फटी हुई रबड़ दिखाई देती है तो यह इस बात का सूचक होता है कि अब Tyre को बदलने का समय आ गया है। अगर इसके बाद भी इसी Tyre से आप गाड़ी चला रहे हैं तो आपके लिए खतरा हो सकता है।

Vibration होने पर हो जाएं सावधान

अगर Car Driving करते समय आपकी गाड़ी Vibrate कर रही है या फिर अजीब तरह से आवाज आ रही है तो टायरों पर एक नजर जरूर डालें। जब Tyre असमान रूप से घिस जाता है तो अक्सर गाड़ी Vibrate करने लगती है। ऐसे समय में कार के Tyre को बदलना ज्यादा मुफीद रहेगा। Car Driving tips टायर का ध्यान रखना सबसे जरूरी माना जाता है।

यह भी पढ़ेंः-Upcoming Royal Enfield Classic 650: इस दिन बाजार में आने वाली है ये धमाकेदार बाइक, 650cc इंजन के साथ मिलेंगे इतने कलर ऑप्शन