Car Care Tips: गर्मी के मौसम में कारों में आग लगने की कई घटनाएं होती हैं। इस समय देश में गर्मी का मौसम चल रहा है। ऐसे में अगर आप अक्सर कार से सफर करते हैं तो आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है।

कई बार कार में छोटी सी भी दिक्कत आग लगने की वजह बन जाती है। अगर आपको अपनी कार से थोड़ा भी प्यार है तो आपको नीचे बताई गई बातों का खास ख्याल रखना होगा, ताकि कार में कभी भी आग लगने की घटना न हो। आइए नीचे जानते हैं आपको कौन सी Car Care Tips याद रखनी हैं।

Car Care Tips: कार सर्विस

मानसून के बाद एक बार फिर गर्मी अपना प्रकोप बढ़ा रही है। अगर आप इस मौसम में अपनी कार के साथ लापरवाही बरतते हैं तो कार में कभी भी आग लग सकती है। ऐसे में नियमित सर्विस के जरिए कार को अच्छी कंडीशन में रखा जा सकता है। जी हां, अगर आप समय-समय पर कार की सर्विस कराते हैं तो कार की छोटी-मोटी दिक्कतें समय रहते ठीक हो जाती हैं। Car Care Tips में बता दें ऐसे में कार की सर्विस को लेकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

छोटी-मोटी खराबी को न करें नजरअंदाज

कई बार कार में किसी तरह की आवाज या कोई छोटी-मोटी दिक्कत आ जाती है। ऐसे में कई लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन कार के साथ ऐसी गलती कभी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि कई बार ऐसी आवाज इंजन में किसी तरह की खराबी का संकेत होती है। ऐसे में अगर आप इस पर ध्यान नहीं देते हैं तो कार में आग लगने की घटना भी हो सकती है।

मोडिफिकेशन का रखें ध्यान

कई लोग कार में तरह-तरह के मॉडिफिकेशन करवाते हैं। ऐसे में ये मॉडिफिकेशन कार के लिए खतरनाक साबित होते हैं। इसके पीछे वजह ये है कि कई बार मॉडिफिकेशन कार के साथ एडजस्ट नहीं हो पाते हैं। इसके साथ ही कार में काफी वायरिंग होती है, जिसमें कई बार छोटी सी दिक्कत भी कार में आग लगने का कारण बन सकती है। इसके साथ ही वायरिंग में शॉर्ट सर्किट को भी रोकना चाहिए। इसके लिए आप नियमित अंतराल पर कार की वायरिंग की जांच कर सकते हैं।

Car Care Tips: इतनी लापरवाही न बरतें

अगर आप कार के अंदर किसी तरह का ज्वलनशील पदार्थ रखते हैं और लापरवाही बरतते हैं तो कार में आग लगने की घटना भी हो सकती है। इसके साथ ही कार के अंदर गलती से भी धूम्रपान नहीं करना चाहिए। कई बार यह छोटी सी गलती बड़ी समस्या का कारण बन सकती है और कार में एक छोटी सी चिंगारी से आग लग सकती है।

यह भी पढ़ेंः-Toyota Fortuner Price Hike: अब और महंगी हो गई नेताओं की फेवरेट SUV, जानिए नई कीमतें