आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) ने लोगों के काम काफी आसान बना दिए हैं और अलग-अलग क्षेत्रों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। एआई ने अब लोगों की खरीदारी के अनुभव को भी पूरी तरह बदल दिया है।

खासकर लोगों के कार खरीदने के एक्सपीरियंस को AI ने पूरी तरह बदल कर रख दिया है। अब आपको कार खरीदने के लिए बार-बार न तो शोरूम पर जाने की जरूरत है और न ही घंटों रिसर्च करने की जरूरत है, एआई आपके लिए चुटकियों में कार सेलेक्ट करके दे देगा। आइए आपको बताते हैं कि Car Buying Experience By AI क्या है और कैसे इसने लोगों के तरीके को बिल्कुल बदल दिया है।

Car Buying Experience By AI : वर्चुअल तरीकें से लें Test Drive

Car Buying Experience By AI में सबसे पहली चीज बदली है टेस्ट ड्राइव की। अब आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप के जरिए ही वर्चुअल टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं। इसके जरिए आप कार के इंटीरियर के साथ ही उसके फीचर्स और ड्राइविंग डायनमिक्स को 360 डिग्री एंगल से देख सकते हैं।

एआई पावर्ड कॉन्फिगरेटर की मदद से आप अपनी कार को अलग-अलग कलर, ट्रिम्स और एक्सेसरीज के साथ कस्टमाइज भी कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि Virtual Showroom 24 घंटे खुले रहते हैं यानी आप कभी भी वर्चुअल टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं।

पर्सनली मिलता है रिकमेंडेशन

Car Buying Experience By AI

Car Buying Experience By AI के जरिए अब आपको गूगल की तरह ही एक्सपीरियंस मिलने वाला है। एआई अब आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री के साथ ही सर्च पैटर्न, बजट और पसंद का विश्लेषण करके आपके सामने हैचबैक, सेडान, एसयूवी या एमपीवी जैसी गाड़ियों को लाता है। इससे आपको पूरे बाजार में भटकने की जरूरत नहीं पड़ती और आप घर बैठे मनपसंद गाड़ी को चूज कर सकते हैं।

मिल रही छोटी-बड़ी जानकारी

Car Buying Experience By AI में अब आपको घर बैठे ही छोटी-बड़ी सारी जानकारी मिल रही है। इसमें आपको चैटबॉट्स और एआई असिस्टेंस के जरिए कार के इंजन, फाइनेंस ऑप्शन, ईएमआई प्लान और वारंटी डिटेल्स आदि की जानकारी मिल जाती है। इसके बाद जरिए आप अपने टेस्ट ड्राइव को शेड्यूल कर सकते हैं, डीलरशिप की विजिट बुक कर सकते हैं और कार की Booking को भी कन्फर्म कर सकते हैं।

Smart Financing की मिल रही सुविधा

अगर आप फाइनेंस के जरिए कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए कार बाइंग एक्सपीरियंस बाई एआई बड़े काम का साबित होने वाला है। एआई के जरिए आपकी क्रेडिट हिस्ट्री, इनकम, लोन रीपेमेंट कैपिसिटी और पसंद को देखकर आपके सामने बेहतर लोन टर्म्स को सामने लाता है। कई प्लेटफॉर्म तो तुरंत लोन अप्रूव कर देते हैं, ऐसे में पेपरलेस तरीके से काफी आसानी से आप कार को Finance कराकर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-Kingbull Literider 2.0 Electric Bike Launch : जानें कैसी है फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक