हैचबैक सेगमेंट की कारें भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद हैं और कई कंपनियां इसे ऑफर करती हैं। Maruti Suzuki Wagon R भी हैचबैक सेगमेंट में ग्राहकों को खूब लुभाती है। अगर आप भी Wagon R को खरीदने का प्लान कर रहे हैं और बजट टाइट होने की वजह से पीछे हट रहे हैं तो हम आपके लिए बेहतरीन प्लान लेकर आए हैं। जिसके जरिए आप हर महीने केवल 8,610 रूपए की EMI पर Maruti Suzuki Wagon R के बेस वेरिएंट को अपने घर ला सकते हैं। हम आपको Finance की सारी जानकारी इस आर्टिकल में देने वाले हैं।
Maruti Suzuki Wagon R प्राइस
सबसे पहले बात कर लेते हैं Wagon R के प्राइस की। दिल्ली में कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट LXI (पेट्रोल) की एक्स-शोरूम प्राइस 5,64,500 रूपए रखी है। अगर इसके On Road कीमत पर नजर डालें तो यह 6,14,762 रूपए पड़ती है। इसमें 22,850 रूपए का RTO चार्ज और 27,682 रूपए Insurance व अन्य कई चार्ज शामिल हैं।
दो लाख के डाउन पेमेंट पर इतनी होगी EMI
अगर आप Wagon R को खरीदने के लिए 2 लाख रूपए का Down Payment देते हैं तो आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी से कुल 4,14,762 रूपए का लोन कराना पड़ेगा। अगर आपको यह लोन 7 सालों के लिए 9% की ब्याज दर पर मिलता है तो हर महीने आपको EMI के तौर पर 8,610 रूपए चुकाने पड़ेंगे। इस तरह केवल 8,610 रूपए की Per Month EMI ऑप्शन पर आप Wagon R घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Maruti Suzuki कंपनी की गाड़ियां होंगी महंगी, जानिए क्यों कंपनी ने लिया ऐसा फैसला
इतना देना पड़ेगा Interest
Finance पर खरीदी गई Wagon R आपको महंगी पड़ती है। अगर आपने 9% के ब्याज पर 7 साल के लिए लोन कराया है तो आपको 1.01 लाख रूपए का ब्याज भुगतान करना पड़ेगा। Maruti Suzuki Wagon R का बेस वेरिएंट एलएक्सआई कुल 1.01 लाख रूपए इंटरेस्ट रेट और 2 लाख रूपए डाउन पेमेंट मिलाकर 7,16,587 रूपए की आपको पड़ेगी।
वेरिएंट एंड कलर ऑप्शन
Wagon R कुल चार वेरिएंट एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में अबेलबल है। Maruti Suzuki Wagon R की प्राइस 5.64 लाख से लेकर 7.47 लाख रूपए तक है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह सॉलिड व्हाइट, मेटैलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक मैग्मा ग्रे, पलर्ट मेटालिक गैलेंड रेड, पर्ल मेटालिक नटमेग ब्राउन, पलर्ट मेटालिक पूलसाइड ब्राउन, पर्ल ब्लूइश ब्लैक और दो डुअल टोन कलर ऑप्शन में मिलती है।