Indian Market में कारों की बिक्री काफी तेजी से बढ़ रही है और ग्राहकों की पसंद को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां नई-नई वह एडवांस टेक्नोलॉजी को कारों के साथ दे रही हैं। हालांकि, खराब सड़कों व रखरखाव ठीक न होने की वजह से यह काफी कम समय में ही सिरदर्द देने लगते हैं। इसी तरह Steering Vibration Problem भी एक समस्या है, जिसे नजरअंदाज करना आपके ऊपर भारी पड़ सकता है। हम आपको इस आर्टिकल में इसी के बारे में बताने वाले हैं कि किन वजहों से आपके कार में यह समस्या आ सकती है।
ख़राब सड़कें हैं प्रमुख वजह
अगर आप कार को लगातार खराब सड़कों पर चला रहे हैं तो उसमें कार के पहियों का Alignment Out होना सबसे बड़ी समस्या होती है। अगर पहियों का एलाइनमेंट आउट हो जाता है तो सड़क पर चलते हुए कार का Steering Vibration होने लगता है। ऐसा होने पर कार एक दिशा में जाने लगती है और आपको वाइब्रेशन महसूस होने लगता है। ऐसे में समस्या से बचने के लिए आपको कार के एलाइनमेंट को चेक कराते रहना चाहिए।
सस्पेंशन में में खराबी
Steering Vibration Problem के पीछे खराब सड़कों पर लंबे समय तक सफर के दौरान सस्पेंशन में खराबी होना भी है। यह अगर यह समस्या एक बार हो गई तो गाड़ी को चलाते समय आपको स्टीयरिंग में वाइब्रेशन महसूस होगा। अगर आपको ऐसा महसूस हो रहा है तो तुरंत इसे ठीक कराएं, वरना कई अन्य परेशानियां भी सामने आ सकती हैं।
Driving न बरतें लापरवाही
अगर आप कार को चलाने में लापरवाही बरत रहे हैं और अपनी गाड़ी को लगातार आप खराब सड़कों या फिर बेतरतीब ढंग से चला रहे हैं तो इसमें Steering Vibration Problem आना स्वाभाविक है। इसके अलावा कई मौसम में काफी ज्यादा बदलाव होने की वजह से भी यह समस्या सामने आ सकती है।
यह भी पढ़ेंः-Full Size SUV Sale in June 2025: इस कार का दबदबा कायम, देख लीजिए पूरी लिस्ट
Steering Vibration Problem: ब्रेक रोटर का खराब होना
Steering Vibration Problem में ब्रेक रोटर की खराबी भी शामिल है। जब आप ब्रेक लगाते हैं तो ब्रेक रोटर और ब्रेक पैड मिलकर ही कार को रोकते हैं या फिर उसकी स्पीड को कम करते हैं। अगर आपकी कार का ब्रेक रोटर खराब हो गया है तो भी आपके स्टीयरिंग में वाइब्रेशन होने लग जाएगा।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।