अगर आप भी सड़क पर वाहन चलाते हैं तो आपको Traffic Rules का अच्छे तरीके से पालन करना चाहिए। नए Traffic Rules के लागू होने के बाद आप चालान खूब किए जा रहे हैं। अगर आप दिन भर में एक ही गलती को बार-बार दोहराते हैं तो आपका कई बार चालान कट सकता है। हालांकि, कुछ मामलों में दिन में सिर्फ एक बार ही चालान काटा जाता है। आईए आपको बताते हैं कि किन मामलों में दिन में एक बार चालान काटा जा सकता है
जानिए क्या कहता है Motor Vehicle Act
आप सड़क पर वाहन चला रहे हैं तो आपको मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बनाए गए नियमों की पूरी जानकारी होनी चाहिए। एक्ट के मुताबिक कुछ नियम ऐसे हैं, जिनके लिए दिन में केवल एक बार ही चालान काटा जा सकता है। इसका साफ मतलब हुआ कि अगर एक बार आपकी किसी गलती की वजह से चालान कट गया है तो दोबारा इस गलती पर चालान नहीं होगा।
सीधे-साधे शब्दों में आपको समझाएं तो अगर आप बिना हेलमेट के Bike लेकर निकले हैं तो आपका एक बार Traffic Challan कट सकता है। हालांकि, अगर दोबारा आप इसी हरकत की वजह से पकड़े जाएं, तो उसी दिन दोबारा इस पर चालान नहीं करता। इसके पीछे तर्क है कि अगर आप घर से हेलमेट लेकर नहीं निकले हैं तो रास्ते में हेलमेट कहां से आएगा। इस वजह से चालकों को थोड़ी रियायत दी गई है।
कई बार भी कट सकता है Traffic Challan
इन मामलों में नहीं मिलती रियायत व्हीकल एक्ट के मुताबिक सभी मामलों में ऐसा नियम लागू नहीं होता। अगर आप वाहन चलाने के दौरान किसी एक गलती को बार-बार दोहराते हैं, तो आपका कई बार चालान काटा जा सकता है। आईए आपको बताते हैं कि किन मामलों में दिन भर में कई बार चालान कट सकता है। अगर आप Overspeeding कर रहे हैं तो दिन भर में कई बार आपका चालान कट सकता है।
अगर आपने सुबह स्पीड लिमिट क्रॉस की और आपका चालान कट गया है तो शाम को भी ऐसी हरकत करने पर आपका चालान काटा जा सकता है। इसके अलावा अगर कार चलाते समय अपने Seat Belt नहीं पहनी है और एक बार आपका चालान कट गया तो दोबारा वही गलती करने पर फिर से आपका चालान कर सकता है क्योंकि Act के तहत यह माना जाता है कि इन गलतियों को आप जानबूझकर दोहरा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-बाढ़ में बह गई गाड़ी, तो मिलेगा Insurance Claim ? अभी दूर कर लें कन्फूज़न, जान लीजिए नियम
लोगों को क्यों होती है गलतफहमी
अक्सर तमाम लोगों को Motor Vehicle Act के तहत बनाए गए नियमों को लेकर गलतफहमी हो जाती है क्योंकि कभी-कभी पुलिसकर्मी भी Traffic Challan नहीं कटते क्योंकि उसका चालान उसे दिन पहले ही कट चुका होता है। ऐसे में लोग समझते हैं कि अगर वह एक ही गलती को दिन भर में कई बार दोहराते हैं, तो उनका चालान नहीं कटेगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
यह कानून की बाध्यता नहीं है बल्कि पुलिसकर्मी उदारता की वजह से ऐसा नहीं करते। Act के तहत यह साफ किया गया है कि अगर आप जानबूझकर दिन में कई बार Traffic Rules को तोड़ते हैं तो आपका कई बार चालान काटा जाएगा।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।