गर्मी अपने प्रचंड स्तर पर आ गई है और लोग पसीने-पसीने हो रही हैं। पंखे, एयर कूलर से लेकर एयर कंडीशनर भी लोगों का राहत नहीं पहुंचा पा रहे हैं, ऐसे में अगर आपके पास Bike या Car है तो आपको उसका सही तरीके से ध्यान रखने की जरूरत है। तेज धूप या ज्यादा तापमान की वजह से उसमें आगजनी की घटना भी हो सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको Car and Bike Care Tips in Summer सबसे पहले आप वायरिंग पर जरूर ध्यान दें।
अगर कार या बाइक में कहीं भी कोई तार घिस गया, फट गया या फिर ढीला हो गया तो इसे नजरंदाज न करें। इसकी वजह से आग लग सकती है। सही एम्पियर का फ्यूज ही इस्तेमाल करें बताने वाले हैं कि गर्मी के मौसम में आपको इसका किस तरह से ध्यान रखना चाहिए।
Car and Bike Care Tips in Summer: वायरिंग की करें जांच
Car and Bike Care Tips in Summer सबसे पहले आप वायरिंग पर जरूर ध्यान दें। अगर कार या बाइक में कहीं भी कोई तार घिस गया, फट गया या फिर ढीला हो गया तो इसे नजरंदाज न करें। इसकी वजह से आग लग सकती है। सही एम्पियर का फ्यूज ही इस्तेमाल करें और भरोसेमंद जगहों पर ही इसकी Servicing कराएं।
Fuel Leakage को न करें नजरंदाज
अगर आपकी फ्यूल पाइपलाइन में हल्का सा भी लीकेज है तो इसे इग्नोर करने की गलती कभी न करें। अगर पेट्रोल या डीजल की स्मेल आ रही है तो तुरंत मैकेनिक से संपर्क करें। फ्यूल टैंक के साथ ही पाइपलाइन की नियमित जांच करते रहें। गर्मी के मौसम में जितनी जरूरत हो, उतना ही Fuel अपने टैंक में डलवाएं तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
इंजन न होने पाए Overheat
Car and Bike Care Tips in Summer में इंजन ओवरहीट पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। गर्मी के मौसम में कार या बाइक का इंजन काफी जल्दी हीट हो जाता है तो आग लगने की संभावना भी बढ़ जाती है। इंजन के कूलेंट लेवल को समय-समय पर चेक करते रहें और किसी भी लीकेज का पता लगने पर इसे तुरंत दुरूस्त कराएं। अगर हो सके तो आप सुबह या शाम के समय ही Drive करें।
Battery पर भी रखें नजर
Car and Bike Care Tips in Summer में कार या बाइक की बैटरी पर भी पैनी नजर बनाए रखना जरूरी है। अगर आपकी बैटरी का कनेक्शन ढीला हो गया है, उस पर जंग लग गई है या फिर गंदगी जम गई है तो यह भी आगजनी का कारण बन सकता है। बैटरी के टर्मिनल को हमेशा साफ रखें और ढीले कनेक्शन को तुरंत टाइट करवाएं। यह भी पढ़ेंः-India के लिए वरदान बनीं ये नीतियां, आने वाले समय में ऐसी रहेगी अर्थव्यवस्था