गर्मी के मौसम में कार का सफर सबसे सुहावना होता है लेकिन अगर आपके कार की AC सही तरीके से कूलिंग नहीं कर रही है तो आपकी परेशानी बढ़नी तय है। कभी-कभी आपकी कार में AC चलने के बावजूद उमस बरकरार रहती है और कूलिंग नहीं होती है। इसके पीछे कई वजहें हो सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको Car AC Tips के बारे में बताने वाले हैं, जिसे अपना कर आप अपनी कार के कूलिंग को मेंटेन रख सकते हैं।
Car AC Tips: केबिन की गर्म हवा को बाहर निकालें
Car AC Tips में सबसे पहले आपको यह बात ध्यान रखनी है कि आपके कार की केबिन में गर्म हवा न हो। इसके लिए केबिन में मौजूद गर्म हवा को बाहर निकालना होगा। इसके लिए आप कार के शीशे कुछ देर के लिए खोल सकते हैं या फिर कार के पीछे के दरवाजे को खोल कर फिर बंद कर दें। अगर आप 3-4 बार ऐसा करते हैं तो केबिन से गर्म हवा बाहर निकल जाएगी।
कार के शीशों को थोड़ा ओपेन कर दें
कार में जबरदस्त Cooling के लिए आपको Car AC Tips के तहत एसी ऑन करने के बाद शीशों को थोड़ा सा ओपेन कर दें। इससे गर्म हवा ऊपर से निकलती रहेगी और कार के केबिन में पूरी तरह कूलिंग बनी रहेगी। इसके अलावा एसी के ब्लोअर की स्पीड को धीरे-धीरे अगर आप बढ़ाते हैं तो आपके कार की एसी बिल्कुल सही तरीके से काम करने लगेगी और कूलिंग मेंटेन रहेगी।
तौलिये से करें कवर
गर्मी के मौसम में कार का Dashboard काफी तेजी से हीट होता है। इसके अलावा कार में लगी प्लास्टिक की अन्य चीजें भी बहुत तेजी से गर्म होती है और इनका तापमान बढ़ जाता है। ऐसे में Car AC Tips के तहत आप इन्हें तौलिये से ढक दें। डैशबोर्ड पर तौलिया डाल सकते हैं। इससे सूर्य की सीधी रोशनी डैशबोर्ड पर नहीं पड़ेगी और वह उतना गर्म नहीं होगा, जितना पहले होता था।
इसके अलावा आपके कार की सीट्स भी लेदर की बनी होती हैं और ज्यादा गहरे रंग में होती हैं। अगर आप चाहें तो गाड़ी की सीटां को भी सफर करने के दौरान तौलिये से ढक सकते हैं। ऐसा करने से आपके कार में AC की कूलिंग बरकरार रहेगी और आपके सफर का मजा भी किरकिरा नहीं होगा।
यह भी पढ़ेंः-Maruti Suzuki की इस कार से ग्राहकों ने मोड़ा मुंह, औंधे मुंह गिर गई सेल