Apple iPhone पूरी दुनिया के यूजर्स का पसंदीदा है और अपने प्रीमियम डिजाइन व सिक्योरिटी फीचर्स के चलते यह आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज, राजनेताओं व उद्योगपतियों तक के हाथों में दिखता है। हालांकि, हाल ही में Apple कंपनी के ही एक बड़े अधिकारी ने यह संकेत दिया कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) आने वाले समय में Apple iPhone को खत्म कर सकता है। इससे पूरी दुनिया में खलबली मच गई है।
आइए जानते हैं क्या है मामला
दरअसल, Apple कंपनी के एक बड़े अधिकारी Eddy Cue ने गूगल के खिलाफ अमेरिका में चल रहे एंटीट्रस्ट मामले में गवाही देते हुए कहा कि AI इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि हो सकता है कि 2035 तक एप्पल आईफोन की जरूरत भी पूरी तरह खत्म हो जाए। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को एक बड़ा टेक्नो शिफ्ट बताते हुए कहा कि हम तेल या टूथपेस्ट नहीं बना रहे हैं, जिसकी जरूरत हमेशा पड़े। एक दिन ऐसा भी आ सकता है कि Apple iPhone की जरूरत ही न पड़े।
क्या सचमुच है एआई से Apple iPhone को खतरा
Eddy Cue ने एप्पल आईपैड का उदाहरण देते हुए कहा कि एक समय हमने इस पॉपुलर डिवाइस को बंद कर दिया था, अब कुछ वैसा ही हाल Apple iPhone का भी हो सकता है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि एप्पल आईफोन की सेल ही कंपनी की सबसे बड़ी कमाई का माध्यम है लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) जैसी तकनीक पूरे मार्केट को बदलने में सक्षम हो सकती है। कहा कि एआई की वजह से दिग्गज टेक कंपनियों की हालत पस्त हो सकती है।
Google को भी लग सकता है झटका
दिग्गज टेक कंपनी Google और Apple के बीच हर साल होने वाली करीब 1.66 लाख करोड़ की डील पर Eddy Cue ने कहा कि वर्तमान समय में गूगल सबसे बेहतर सर्च इंजन है लेकिन आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से चलने वाले टूल इसके लिए खतरा बन सकते हैं। कहा कि माइक्रोसॉफ्ट बिंग और डकडकगो जैसी कंपनियां गूगल का मार्केट में मुकाबला नहीं कर पा रही हैं लेकिन नई सोच के साथ सामने आ रही टेक कंपनियां इसकी बादशाहत को चुनौती दे सकती है।
कहा कि हाल ही में देखा गया कि Safari Browser पर सर्च करने वालों की संख्या भी काफी कम हो गई है और लोग आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर बेस्ड एआई चैटबॉट्स से सीधे सवाल पूछ रहे हैं। यह टेक कंपनियों के लिए भविष्य के खतरे को दर्शाने के लिए काफी है।
यह भी पढ़ेंः-पाकिस्तान को तबाह करने वाले SkyStriker Drone का जानिए अडानी से क्या है कनेक्शन