Cyber Crime का ट्रेंड लगातार बदल रहा है। अब स्कैमर्स Call Merging Scam के जरिए लोगों को निशाना बना रहे हैं। UPI ने इसको लेकर यूजर्स को सावधान किया है और सतर्क रहने की भी सलाह दी है।

इंटरनेट तक लोगों की पहुंच बढ़ रही है और लोग तेजी से डिजिटल हो रहे हैं तो स्कैमर्स ने Call Merging Scam के जरिए लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पहले जहां मिस्ड कॉल (Missed Call) के जरिए लोगों को ठगा जा रहा था, वहीं अब कॉल मर्जिंग स्कैम के जरिए लोगों के अकाउंट खाली किए जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि स्कैमर्स किस तरह Call Merging Scam के जरिए ठगी कर रहे हैं और कैसे इससे बचा जा सकता है।

Call Merging Scam को लेकर UPI ने दी जानकारी

UPI ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कॉल मर्जिंग स्कैम के बारे में जानकारी दी है। बताया है कि Call Merging Scam के जरिए स्कैमर्स कॉल को मर्ज करके One-time Password (OTP) हासिल कर ले रहे हैं, जिससे बैंक अकाउंट से Unauthorised Transaction के चांसेस बढ़ जाते हैं। ऐसे में UPI यूज करने वाले यूजर्स को सावधान रहना होगा।

जानिए कैसे हो रहा Call Merging Scam

यूपीआई ने बताया कि कॉल मर्जिंग स्कैम करने वाले स्कैमर्स आपको किसी इवेंट में इनवाइट या जॉब के लिए कॉल कर सकते हैं। ऐसे कॉल में दावा किया जाता है कि उन्हें आपका नंबर आपके दोस्त से मिला है। उसके बाद आपसे कहा जाएगा कि आपका वो दोस्त दूसरे नंबर से आपको कॉल कर रहा है तो आप कॉल को मर्ज कर लीजिए। जैसे ही आप कॉल को मर्ज कर देंगे तो वो कॉल आपके दोस्त का नहीं बल्कि ओटीपी (OTP) का होता है।

ओटीपी को स्कैमर आसानी से कॉल मर्ज के जरिए सुन लेता है और वह ओटीपी का इस्तेमाल कर आपका अकाउंट साफ कर सकता है। ऐसे में आप Call Merging से सावधान रहिए।

OTP via Call का फायदा उठा रहे Call Merging Scam करने वाले स्कैमर्स

दरअसल, OTP (one-time password) हासिल करने के साधारणतया दो तरीके होते हैं। मैसेज के जरिए आपके फोन पर ओटीपी आता है या फिर इसे आप कॉल के जरिए फोन पर मंगा सकते हैं। WhatsApp में भी ऐसा ही फीचर मिलता है लेकिन अगर आप कॉल के जरिए ओटीपी सुनना चाहते हैं तो आपको दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट करना होता है।

OTP via Call के फीचर का ही स्कैमर्स फायदा उठा रहे हैं और कॉल मर्जिंग स्कैम के जरिए लोगों को शिकार बना रहे हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी Call Merging का ऐसा कोई फोन आता है तो आप तुरंत सतर्क हो जाएं। वैसे भी कॉल मर्ज के बाद आने वाली कॉल Unknown Number से आती है, जो कि आपके दोस्त का नंबर नहीं होता है। ऐसे में Unknown Number देखते ही आपको सतर्क हो जाना चाहिए और तुरंत कॉल कट कर देनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः-Earthquake Detector : भूकंप आते ही आपको अलर्ट कर देगा Google का ये कमाल का फीचर