BYD Sealion 7: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) का बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है और सरकारों की दिलचस्पी के चलते कंपनियां भी लगातार EV व्हीकल्स को मार्केट में उतार रही है। Indian Market में जल्द ही चीनी इलेक्ट्रिक SUV निर्माता BYD अपनी नई ईवी कार को लॉन्च करने की तैयारी में है। हम आपको इस कार के फीचर्स, रेंज के बारे में विस्तार से बताएंगे और इसकी प्राइस पर भी चर्चा करेंगे।

17 फरवरी लॉन्च होगी BYD Sealion 7

BYD भारतीय बाजार में जिस Electric SUV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, वह है Sealion7। 17 फरवरी को कंपनी इसे मार्केट में उतारने जा रही है। बता दें कि इस EV को 17 जनवरी 2025 को ही भारत मोबिलिटी के तहत आयोजित किए गए Auto Expo में प्रदर्शित किया गया था। 18 जनवरी से ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी लेकिन इसे 17 फरवरी को आधिकारिक तौर पर Launch कर दिया जाएगा।

मिलेंगे ये शानदार Features

BYD Sealion7 के Features की बात करें तो इसमें आपको 12 स्पीकर, वायरलेस फोन चार्जर, नापा लेदर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, व्हीकल टू लोड, वॉटर ड्रॉप टेल लैंप, 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम व 128 कलर एंबिएंट लाइट्स जैसे कई शानदार फीचर्स कंपनी आपको देने वाली है।

सिंगल चार्ज में 567 किलोमीटर की मिलेगी Range

BYD Sealion 7 की बैट्री की क्षमता 82.56Kwh है। सिंगल चार्ज में यह आपको 567 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी यानी आप लंबा सफर बिना किसी टेंषन के पूरा कर सकते हैं। आपको गाड़ी के साथ कंपनी 7kw की क्षमता का चार्जर भी देगी। इस गाड़ी को प्रीमियम और परफॉर्मेंस वेरिएंट में ही पेश किया गया है। इसमें लगी मोटर 390 KW की पावर और 690 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। सबसे खास बात यह है कि गाड़ी सिर्फ 4.5 सेकेंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है।

इतनी होगी BYD Sealion 7 की प्राइस

चीनी कंपनी BYD की तरफ से अभी तक Sealion7 की प्राइस की लिस्ट नहीं जारी की गई है लेकिन इसकी बुकिंग 18 जनवरी 2025 से ही शुरू हो गई है। कंपनी की मानें तो 17 फरवरी को लॉन्चिंग के साथ ही इसकी कीमतें डिस्क्लोज की जाएंगी। अभी जो भी ग्राहक इसको बुक करवा रहे हैं, उन्हें स्पेेेेशल डिस्काउंट भी दिया जाएगा। मात्र 70 हजार रूपए देकर आप इस गाड़ी की बुकिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-2025 MG Astor : पैनोरमिक सनरूफ के साथ रेट होंगे चौंकाने वाले