इलेक्ट्रिक कारों के प्रति लोगों का रूझान काफी सकारात्मक है और लोग तेजी से इसकी खरीद कर रहे हैं। भारतीय मार्केट में तमाम कंपनियों की कारें मौजूद हैं लेकिन चाइनीज कंपनी BYD की लग्जरी इलेक्ट्रिक कार BYD Sealion 7 भी ग्राहकों को खूब लुभा रही है। सबसे खास बात यह है कि यह कार 5-स्टार सेफ्टी रेंटिंग के साथ आने के अलावा 11 स्टैंडर्ड एयरबैग से लैस है, ऐसे में यह कार ग्राहकों की पसंदीदा बनकर उभर रही है। आइए आपको इसके फीचर्स, कीमत और रेंज को लेकर विस्तार से जानकारी देते हैं।

BYD Sealion 7 : प्राइस

BYD Sealion 7 के प्राइस की बात करें तो इंडियन मार्केट में इसकी शुरूआती कीमत 48.50 लाख रूपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 54.90 लाख रूपए एक्स-शोरूम तक आता है। वेरिएंट की बात करें तो BYD इसे प्रीमियम और परफॉर्मेंस दो वेरिएंट में ग्राहकों के लिए ऑफर करती है।

फीचर्स

BYD Sealion 7 में कंपनी ने लग्जरी और सेफ्टी को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी है और यही इसे सबसे खास बनाती है। इसमें 15.6 इंच का रोटेटिंग टचस्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक ग्लासरूफ के साथ 12-स्पीकर का धांसू ऑडियो सिस्टम दिया गया है।

Safety Features

सेफ्टी फीचर्स के मामले में यह अपनी कंपटीटर गाड़ियों को काफी पीछे छोड़ देती है। इसे यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली हुई, जो इसे काफी सेफ बनाती है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 11 Airbags के अलावा 360 डिग्री कैमरा, लेवल-2 एडास सूट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के अलावा ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।

Range

रेंज के मामले में बीवाईडी कंपनी की BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक कार काफी दमदार है। इसमें 82.56 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का यूज किया गया है, जो कि प्रीमियम वेरिएंट में 308 बीएचपी के साथ 380 एनएन टार्क जनरेट करती है और 567 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा परफॉर्मेंस वेरिएंट में यह इसी बैटरी पैक के साथ 523 बीएचपी की पावर व 690 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और 542 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

यह भी पढ़ेंः-Traffick Rules: गाड़ी पर लगवा लें ये स्टीकर, नहीं तो कट जाएगा चालान!