दुनिया में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के मामले में टेस्ला इलेक्ट्रिक कार को पछाड़ने वाली कंपी BYD ने मार्केट में अपनी नई कार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान BYD Seal Electric Car को कई अपग्रेड्स और शानदार टेक्नोलॉजी के साथ पेश कर दिया है। इस कार की दमदार रेंज, हाई-एंड टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्ग लाइफ बैटरी इसे बाजार में मौजूद कारों से बिल्कुल अलग दिखाने वाली है। आइए डालते हैं इसकी डिटेल्स पर एक नजर।

बैटरी एंड रेंज

BYD Seal Electric Car में कंपनी ने लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी को ऑफर किया है। यह बैटरी काफी हल्की और 15 साल की लॉन्ग लाइफटाइम के साथ आ रही है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह सिंगल चार्ज में 650 किलोमीटर तक की शानदार रेंज ऑफर करने वाली है। अगर आप इसे डीसी चार्जर से चार्ज करते हैं तो यह सिर्फ 15 मिनट में 200 किलोमीटर तक चलने लायक चार्ज हो जाती है और 45 मिनट के भीतर यह 80% तक चार्ज हो जाती है।

इंटीरियर जीत लेगा आपका दिल

चीनी कंपनी BYD अपने प्रीमियम और मॉडर्न डिजाइन के लिए मशहूर है और BYD Seal Electric Car में भी यह ऐसा ही मिलने वाला है। इसमें 15.6 इंच की रोटेटिंग टचस्क्रीन, 10.25 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रिस्टल गियरशिफ्ट, वायरलेस चार्जर, हेड अप डिस्प्ले के साथ फुल मेडल बॉडी मिलने वाली है। इसके केबिन का Dark Theme पर डिजाइन किया गया है।

कंफर्ट फीचर्स

BYD Seal Electric Car में एप्पल कारप्ले के साथ एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट ग्राहकों को मिलने वाला है। इसमें कंपनी ने अपग्रेडेड एयर कंडीशन सिस्टम कंपनी ने ऑफर किया है, जिससे आपको काफी बेहतर कूलिंग के साथ ही एयर प्यूरीफिकेशन मिलने वाला है। इसमें सिल्वर प्लेटेड डिमिंग कैनोपी, हेड-अप डिस्प्ले और फुल सस्पेंशन अपग्रेड जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

BYD Seal Electric Car : Price

BYD Seal के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में मार्केट में पेश किया है। इसकी शुरूआती कीमत 41 लाख रूपए से शुरू होती है और इसका टॉप मॉडल 53.15 लाख रूपए तक आता है।

यह भी पढ़ेंः-Tata Altroz Facelift: Tata लाने वाली है डबल सीएनजी सिलेंडर वाली धमाकेदार कार