अगर आप नई Car-Bike लेने का मन बना रहे हैं तो जल्दी कीजिए, क्योंकि आने वाले 1 महीने के बाद Car-Bike की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने वाली है. एक जून से Car और Bike खरीदना महंगा हो जाएगा. बता दें कि Car-Bike के महंगे होने की वजह कोई और नहीं बल्कि इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ना है.

1 जून से Car-Bike होंगी महंगीः

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय की ओर से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम की कीमत बढ़ाने का इशारा कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर आप एक जून से नई कार खरीदते हैं तो थर्ड पार्टी प्रीमियम 11 फीसदी चुकाना पड़ेगा. इसी तरह नए टू व्हीलर के लिए 17 फीसदी प्रीमियम अधिक चुकाना पड़ेगा.

इंश्योरेंस में बढ़ोत्तरी बनेगी वजहः

ऐसे में कार और बाइक के फाइनल प्राइस में बढ़ोत्तरी हो जाएगी. परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी किए नोटिस के मुताबिक अब 1000cc वाले इंजन वाली प्राइवेट कारों को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए 2094 रूपये चुकाना होगा, ये अभी तक 2072 रूपये था.

इसके अलावा 1000सीसी से लेकर 1500 सीसी वाली कारों का प्रीमियर 3221 रूपये से बढ़ाकर 3416 कर दिया गया है. जबकि 1500 सीसी वाले इंजन कारों का प्रीमियम 7897 रूपये हो गया है जोकि 7890 रूपये पहले था. इसके साथ ही दोपहिया वाहनों के इंश्योरेंस प्रीमियम को बढ़ा दिया गया है. 150 सीसी से लेकर 350 सीसी तक के बाइक का प्रीमियम 1366 रूपये लिया जाएगा.

हाईब्रिड वाहनों को मिल गई छूटः

इसके अलावा 350 सीसी से अधिक क्षमता वाले दोपहिया वाहनों के लिए 2804 रूपये फिक्स कर दिए गए हैं. इसके अलावा सरकार की ओर से हाईब्रिड वाहनों के प्रीमियम पर 7.5 फीसदी छूट देने का निर्णय लिया है. 30 किलोवॉट तक की प्राइवेट इलेक्ट्रिक कार के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम अब 1780 रूपये ही देना होगा. वहीं 30 किलोवाट से 65 किलोवाट के बीच की ई-कार के लिए तीन साल का प्रीमियम 2904 रूपये कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः सीनियर सिटीजन को नहीं मिलता Home Loan, क्या कहता है बैंक का नियम?