iPhone की दीवानगी लोगों में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हो भी क्यों न, आईफोन के आने वाले अपडेट के साथ साथ नए फ़ोन की लॉन्चिंग तक लोगों में इसके लिए उत्सुकता बनी ही रहती है। इन्ही सब उत्सुकताओं के बीच में iPhone के बारे में एक नयी खबर आ रही है। तो क्या है, आइये जानते है.…
आपको बताते चले कि अब आईफोन ने अपने खास गोल्ड वर्जन को लांच किया है। इस वर्जन को कस्टम लग्जरी डिवाइस बनाने वाली कंपनी Caviar कि मदद से लांच किया गया है। यह कोई और नहीं बल्कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max है, जिनको 24-कैरेट गोल्ड वर्जन में खरीद सकते हैं। साथ में इन वर्जन के बैक पैनल में क्रिप्टोकरेंसी टोकन बिटकॉइन का लोगों भी लगाया गया है। यह लोगो 3D स्पेसिफिकेशन के साथ उपलब्ध है।
हालाकिं इन लग्जरी आईफोन मॉडल्स के केवल 47 यूनिट्स को ही डिज़ाइन किया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि केवल 47 लोग ही इन महंगे कस्टम आईफोन को खरीद पाएंगे। कंपनी का कहना है कि यह आईफोन दुनिया कि सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन कि अवधारणा से प्रेरित है। साथ ही इन आईफोन में डिजिटल फाइनेंस की उम्मीद को भी एक खास पैटर्न की तरह ही दिखाया गया है।
iPhone: केवल 47 यूनिट्स ही क्यों बनाये गए है?
इन आईफोन के 47 यूनिट्स ही डिज़ाइन हुए है। ऐसा क्यों हुआ है, तो इसका सीधा सम्बन्ध भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से है। अमेरिका में हाल ही में हुए चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। साथ ही उन्होंने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है, इसी वजह से Caviar ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि आईफोन के केवल 47 यूनिट्स ही लांच हुए है। कंपनी ने बताया कि 47 ना सिर्फ एक रेयर नंबर है, बल्कि आधुनिक राजनीति में एक बड़े सेलिब्रिटी की मौजूदगी को दर्शाने का भी सूचक है।
क्या है इन iPhone की कीमत?
लांच किये गए यह नए कस्टम 24-कैरेट गोल्ड वर्जन वाले यह आईफोन की शुरुआती कीमत 11,130 डॉलर है। भारतीय रुपए में इसकी कीमत लगभग 964,000 रुपये होगी। आप इन आईफोन को कंपनी की वेबसाइट में जाकर आर्डर कर सकते है। अगर आप इन फ़ोन को कस्टमाइज्ड करवाना चाहते है, तो इन आईफोन को कस्टमाइज्ड भी कराया जा सकता है, साथ ही फ़ोन के साइड में इनग्रेविंग भी करा सकते है।
आप फ़ोन की कस्टमाइज कराकर इस पर लोगो भी लगवा सकते है। अगर डिज़ाइन एलिमेंट्स में कुछ बदलाव करवाना चाहते है, तो इसकी सुविधा भी उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि कस्टमर्स की डिमांड पर फ़ोन के मैटीरियल को भी बदलवा सकते है।
iPhone: क्या है इनके फीचर्स?
आईफोन 16 Pro और iPhone 16 Pro मैक्स दोनों ही फ़ोन iOS 18 वर्जन के साथ आते है। आईफोन 16 Pro में 6.3-इंच की डिस्प्ले तो वही आईफोन 16 Pro Max में 6.9-इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है। दोनों ही आईफोन के डिस्प्ले फीचर्स एक जैसे ही है, जिनमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 nits तक पीक ब्राइटनेस लेवल जैसे वैरिएंट्स शामिल है।
टेक्नोलॉजी, गैजेट्स, फाइनेंस और ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुडी किसी भी प्रकार के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करते रहें और इस तरह की रोचक जानकारी पाते रहें।
और भी पढ़े:- डीपसीक का न करें इस्तेमाल, फंस सकते है मुसीबत में, जाने क्या है मामला