कार का सपना हर किसी का होता है लेकिन बजट कम होने के चलते या ड्राइविंग सीखने के दौरान लोग अधिकतर Second Hand Car को खरीदने को अधिक प्राथमिकता देते हैं। यह नई कार की तुलना में काफी किफायती भी होते हैं और शुरूआती समय में ज्यादा नुकसान भी नहीं होता है। हालांकि, आपको Second Hand Car खरीदते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

Second Hand Car का तय करें Budget

अगर आप Second Hand Car खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले अपनी जरूरत को समझें और उसके अनुसार अपना बजट तय करें। जैसे आप इसे कम दूरी या फिर Office जाने के लिए ले रहे हैं या फिर लंबी यात्रा के लिए ले रहे हैं। इसी आधार पर आप अपने लिए हैचबैक, सेडान या एसयूवी कार को चुन सकते हैं। हालांकि, कार खरीदने के बाद फाइनेंशियली थोड़ा सक्षम होना पड़ेगा क्योंकि पुरानी कार में कभी भी बड़ा काम निकल सकता है।

पूरी जानकारी करने के बाद ही खरीदें

अगर आप Second Hand Car खरीदने जा रहे हैं तो उस पर बढ़िया तरीके से Research करें। आप खरीदे जाने वाले कार की कीमत, मॉडल, लाइफ, किलोमीटर के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करें और फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों- Maruti True Value, Spinny या फिर Cars 24 की विभिन्न कारों की कीमतों के साथ उसकी तुलना करें।

इसके अलावा उसकी नई कार की कीमत की भी देखें और फिर उसी के अनुसान डेप्रिसिएशन का अंदाजा लगाएं। अगर आप पॉपुलर मॉडल की कार खरीदते हैं तो आपकी रीसेल वैल्यू भी काफी बेहतर होगी।

History को जरूर चेक करें

आप जो भी Second Hand Car खरीदने जा रहे हैं, उसकी History जरूर चेक करें। इसमें आप सर्विस हिस्ट्री, बीमा रिकॉर्ड और आरसी भी मांग कर चेक करें। इसके अलावा कार एक्सीडेंटल तो नहीं, इसकी जांच जरूर करें। हालांकि, आप वाहन पंजीकरण नंबर के जरिए ही परिवहन विभाग की Website पर जाकर गाड़ी के एक्सीडेंटल होने की पूरी जानकारी कर सकते हैं।

Test Drive जरूर लें

Car खरीदते सयम Test Drive बेहद जरूरी होती हैं क्योंकि Test Drive लेने से आपको कार के इंजन, हैंडलिंग, ब्रेक, क्लच और सस्पेंशन की अच्छी तरह से जानकारी हो जाएगी। इसके अलावा टेस्ट ड्राइव के दौरान असामान्य आवाज, वाइब्रेशन या फिर स्टीयरिंग में दिक्कत पर जरूर ध्यान दें।

यह भी पढ़ेंः-आपके पास है CNG Car तो कर लें ये काम, कई गुना बढ़ जाएगा माइलेज