Business Success Story: किसी भी बिजनेस को अगर एक बेहतरीन आइडिया के साथ शुरू किया जाए तो वह काफी आगे जाता है और इस बात को एक मां- बेटे ने बखूबी साबित किया है कि अगर एक अच्छे आइडिया से इसकी शुरुआत करें तो हम इससे लाखों कमा सकते हैं. इस बिजनेस (Business Success Story) की बात करे तो वह माइटी मिलेट्स है जो एक मां- बेटे की जोड़ी द्वारा चलाया जा रहा है.

साल 2018 में शुरू हुई यह कंपनी हर साल 50 लाख रुपए तक का रेवेन्यू जेनरेट करती है, जो फूड प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है. कंपनी द्वारा पोषण बार, ग्रेनोला, बाजरा कुकीज, सेवई, नूडल्स, पास्ता, पैनकेक मिक्स और वेजिटेबल चिप्स जैसे कई प्रोडक्ट भारत के बड़े-बड़े शहरों में सप्लाई किए जाते हैं.

Business Success Story: इस तरह की शुरुआत

इस बिजनेस (Business Success Story) को साहिल जैन और उनकी मां मीना चलाती है. इस बिजनेस की शुरुआत करने से पहले साहिल जैन कॉर्पोरेट में नौकरी करते थे, पर यहां नौकरी करने के बाद वह काफी परेशान हो गए थे क्योंकि अगर वह अपने काम को वक्त से पहले भी खत्म कर लेते थे तब भी उन्हें 6:00 बजने का इंतजार करना पड़ता था और एक दिन तंग आकर उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और मां के साथ मिलकर एक नई कंपनी शुरू करने का फैसला लिया.

सबसे पहले मां बेटे ने मिलकर लड्डू बार, चिप्स और बाजरा से बने प्रोडक्ट्स को बनाना शुरू किया. दरअसल साहिल की मां मीना इतना स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन बनाती थी कि हर कोई उनकी तारीफ करता था. इसके बाद कई पारंपरिक फूड से लेकर हैदराबाद टोस्ट जैसे क्षेत्रीय डिश बनाने का काम शुरू किया.

हर साल होती है 50 लाख की कमाई

माइटी मिलेट्स के साथ साहिल जैन और उनकी मां ने पूरे देश भर में एक अलग ही पहचान बना ली है, जो मौजूदा समय में पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में ताज ग्रुप और जेडब्लु मैरियट जैसे 50 से भी ज्यादा होटल के साथ कस्टमर बेस डेवलप किया.

यह पिछले साल की बात है कि उन्होंने 50 लाख रुपए का सालाना रेवेन्यू जेनरेट किया था और माना जा रहा है कि 2024 से 2025 के वित्तीय वर्ष में जिस तरह से उन्होंने अपनी बिक्री (Business Success Story) को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है उनका प्रॉफिट भी इसी तरह दोगुना होने वाला है. ये उन लोगों को प्रेरणा देता है जो स्टार्टअप्स में पैसा लगाने की सोचते हैं और उसके लिए मेहनत करना चाहते हैं.

Read Also: Dhanteras 2024: सोना या फिर चांदी, इस धनतेरस एक्सपर्ट के मुताबिक किसमें निवेश करना है फायदेमंद