Axis Bank share price Today: वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे आने के बाद एक्सिस बैंक के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद बैंक ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए और शुक्रवार यानी 18 जुलाई को इसका असर शेयर बाजार पर साफ दिखा। Axis Bank share price में अचानक तेज गिरावट आई। NSE और BSE दोनों ही प्लेटफॉर्म पर बैंक के शेयरों में 4 से 5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों को बैंक के कमजोर प्रदर्शन से झटका लगा है।
शेयर बाजार में गिरा एक्सिस बैंक का भाव
शुक्रवार को बाजार खुलते ही एक्सिस बैंक के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली। NSE और BSE दोनों प्लेटफॉर्म पर एक्सिस बैंक share price today करीब 4 से 5 फीसदी तक टूटा। निवेशकों की बेचैनी और कमजोर तिमाही नतीजों का असर शेयर पर साफ नजर आया। यह गिरावट सीधे तौर पर बैंक के Axis Bank Q1 results 2026 से जुड़ी हुई मानी जा रही है, जिसने बाजार की उम्मीदों को पूरी तरह नहीं साधा।
ब्रोकरेज फर्मों ने घटाया Axis Bank का टारगेट प्राइस
एक्सिस बैंक की परफॉर्मेंस उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। बैंक का मुनाफा घटा और खराब लोन (NPA) में इजाफा हुआ। इसी के चलते विदेशी ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने एक्सिस बैंक की रेटिंग बाय से घटाकर होल्ड कर दी है। पहले इस शेयर का टारगेट प्राइस 1400 रुपये रखा गया था, जिसे अब घटाकर 1180 रुपये कर दिया गया है। यह बदलाव भी सीधे तौर पर Axis Bank stock rating से संबंधित है।
जेपी मॉर्गन ने भी रेटिंग घटाई
न केवल नुवामा, बल्कि जेपी मॉर्गन ने भी एक्सिस बैंक की रेटिंग में बदलाव किया है। फर्म ने बैंक को पहले ओवरवेट की श्रेणी में रखा था, लेकिन अब इसे न्यूट्रल कर दिया है। इसके साथ ही टारगेट प्राइस को 1315 रुपये से घटाकर 1265 रुपये कर दिया गया है। लगातार गिरती Axis Bank stock rating से निवेशकों की चिंता बढ़ी है।
यह भी पढ़ेंः- Best Mobile Under 40K: भारत के बेस्ट स्मार्टफोन्स, जुलाई 2025 की अपडेटेड लिस्ट
मुनाफा घटा, लेकिन ऑपरेटिंग प्रॉफिट में बढ़त
बैंक का शुद्ध मुनाफा इस तिमाही में 3.8% गिरकर 5,806 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 6,034 करोड़ रुपये था। हालांकि, ऑपरेटिंग प्रॉफिट में सालाना आधार पर 14% की बढ़त दर्ज की गई और यह 11,515 करोड़ रुपये रहा। वहीं, बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में मामूली 0.8% की बढ़ोतरी हुई है और यह 13,560 करोड़ रुपये रही।
डिस्क्लेमर: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से है। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले किसी प्रमाणित निवेश सलाहकार से सलाह अवश्य लें। बाजार में निवेश जोखिमों से जुड़ा होता है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।