Business Idea: आज के समय में कोई भी व्यक्ति बिजनेस करने से पहले यह जरुर सोचता है कि उसकी उससे कितना ज्यादा आमदनी होगी और कहीं वह घाटे में तो नहीं जाएंगे तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप कुछ ही महीना में करोड़पति बन जाएंगे और इसमें आपको किसी भी तरह से शंका करने की जरूरत नहीं है. आप जितनी जल्दी इसे शुरू करेंगे, आप उतना ज्यादा मुनाफा पाने वाले व्यक्ति बनेंगे.

Business Idea: इस तरह शुरू करें ये बिजनेस

हम आपको जिस बिजनेस आइडिया (Business Idea) की बात बताने जा रहे हैं वह डौला सर्विस (Doula Service) है जिसकी डिमांड इस वक्त भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है लेकिन अब तक किसी ने भी इसे ऑर्गेनाइज नहीं किया है और आपको इस बिजनेस में यही काम करना है.

आपने दाई मां का नाम जरुर सुना होगा जो बच्चे के जन्म से पहले गर्भवती माता की देखभाल करती है और जब बच्चे का जन्म हो जाता है तो कई सालों तक बच्चे का पालन पोषण किया जाता है. आज के समय में जो पति-पत्नी जॉब करते हैं या फिर उन्हें अपने बच्चों के देखभाल के लिए समय नहीं होता उन्हें दाई मां की जरूरत होती है.

ऐसी महिलाओं को जो सेवा दी जाती है, उसे ही डाउला सर्विस कहते हैं. भारत में भी अब इसके लिए कुछ-कुछ कोर्स शुरू हो गए हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपको डोना इंटरनेशनल से बर्थ डाऊना सर्टिफिकेशन हासिल करना होगा जिसे सबसे ज्यादा विश्वसनीय माना जाता है.

बढ़ते तजुर्बे से होगा फायदा

आपको इसके लिए घर से बाहर जाने की जरूरत भी नहीं है, क्योंकि आपको यह कोर्स ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाता है.

कोर्स करने के बाद आप अपनी एक कंपनी बनाए और शहर के सभी अनुभवी दाई माता को उसमें लिस्ट कीजिए और आप पूरे सीक्वेंस में काम करें ताकि कोई एक छुट्टी पर हो तो उसके स्थान पर दूसरा जा सके और आपके क्लाइंट को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.

यह मूल रूप से महिलाओं का बिजनेस माना जाता है जो महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट होता है. जैसे-जैसे आपका उम्र और अनुभव बढ़ता जाएगा, आपके बिजनेस में यह दोनों ही काम आएगा.

ALSO READ: सरकार लाई Free Solar Panel Scheme, घर पर मुफ्त में लगवाएं सोलर पैनल और पाएं सब्सिडी