Business Idea: आज के समय में अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास बहुत सारे विकल्प मौजूद है, बस जरूरत है कि आप उसमे अपनी सही रणनीती लगाए ताकि उस बिजनेस से आपको अच्छी इनकम हो और आज के समय में बिजनेस शुरू करने के लिए फ्रेंचाइजी मॉडल काफी अच्छा माना जा रहा है, पर अगर आप सोच रहे हैं कि हम आपको किसी महंगी फ्रेंचाइजी बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं तो ऐसा नहीं है. हम आज आपको सबसे कम फीस वाले कुछ फ्रेंचाइजी बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर

इसमें आपको एक ट्रेनिंग सेंटर खोलना होता है जिसके तहत आप युवाओं को और वैसे लोगों को ट्रेनिंग दे सकते हैं जो कम पढ़े लिखे हैं. आपको बस एक बड़े से रूम की व्यवस्था करनी होगी और एक वॉशरूम रखना होगा. आपको इसके लिए 75% सरकार की ओर से लोन दिया जाता है और बाकी का खर्चा आपको खुद उठाना पड़ेगा.

आधार सेंटर फ्रेंचाइजी

समय-समय पर सरकार द्वारा जो आधार कार्ड को लेकर जानकारी दी जाती है, उसे लेकर हमेशा आधार कार्ड सेंटर पर भिड़ लगी रहती है और किसी तरह की गलती को लेकर समय-समय पर आधार कार्ड अपडेट भी करवाना पड़ता है. आप इस आधार केंद्र को वैसी जगह खोले जहां आसपास ऐसी कोई सेंटर नहीं है. आप लगभग 1 लाख के इन्वेस्टमेंट से इसे शुरू कर सकते हैं और आप हर महीने 40 से 50000 आसानी से कमाएंगे.

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी

अगर आपके पास इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ मोटी रकम है तो आप इसकी शुरुआत अच्छे से कर सकते हैं. आपको 5000 सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में देना होता है जिसके तहत आपको सरकार की अलग-अलग योजनाओं के बारे में आम नागरिकों को बताना होता है जिससे आपकी आय बढ़ती है.

एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी

आज के समय में देखा जाए तो कहीं भी अगर भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम होता है तो उसकी लंबी कतार देखने को मिलती है और ये आपकी कमाई का अच्छा साधन बन सकता है. आपको बस इसके लिए ₹200000 खर्च करना होगा और उसके बाद एटीएम से जितने भी ट्रांजैक्शन होंगे, उसके माध्यम से आप अच्छा कमीशन कमाएंगे. अगर हर दिन 200 से 500 ट्रांजैक्शन भी इस एटीएम से होता है तो आप हर महीने लाख रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं.

अमूल फ्रेंचाइजी

आज के समय में हर घर में दूध, दही, मक्खन और कई तरह की डेयरी प्रोडक्ट की आवश्यकता होती है. गर्मियों में और आइसक्रीम की डिमांड भी तेज हो जाती है. ऐसे में आपके लिए अमूल फ्रेंचाइजी का बिजनेस काफी शानदार साबित हो सकता है. आप 2 लाख फ्रेंचाइजी फीस के साथ कम से कम रुपए में इसकी शुरुआत कर सकते हैं. यह बिजनेस हमेशा चलने वाला बिजनेस है जिनकी डिमांड कभी भी कम होने वाली नहीं है.

ALSO READ:Business Idea: फ्रेंचाइजी और लाइसेंस का झंझट छोडिये, इस बिजनेस को करिए शुरू हर महीने होगी लाखों की कमाई