Business Idea: अगर आपके घर का छत काफी बड़ा है और आप चाहते हैं कि इस जगह में आप एक ऐसे बिजनेस की शुरुआत करें जिससे आपको हर महीने अच्छी खासी कमाई होगी तो आपके लिए हम आज एक शानदार बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए हैं. आपको बस इसमें थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट करना होगा.
बस आप अगर पूरी तरह से इस बिजनेस में एक्टिव रहेंगे तो आपकी कमाई दिन प्रतिदिन और भी ज्यादा बढ़ती जाएगी क्योंकि आज के समय में इस बिजनेस का डिमांड काफी तेजी से बढ़ रहा है.
Business Idea: शुरू करें ये बिजनेस
हम जिस बिजनेस आइडिया (Business Idea) की बात कर रहे हैं, वह बोनसाई ट्री रूफटॉप गार्डन है जो आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस कॉन्सेप्ट होगा. देखा जाए तो दुनिया के कई ऐसे देश है जहां पर इस बिजनेस को तेजी से किया जा रहा है और भारत में भी यह सफल होगा.
इसके तहत आपको अपने छत पर बोनसाई के पेड़ों का एक बगीचा बनाना होगा और यह पूरा गार्डन आपको एक परिवार को किराए पर देना होगा. फिर आपको प्रति घंटे के हिसाब से किराया मिलता है. लोग यहां पर अपने परिवार के साथ आते हैं. वह घर से खाना बनाकर भी ला सकते हैं या फिर बाजार से भी ऑर्डर कर सकते हैं.
यहां पर आपको बस टी- कॉफी मेकिंग मशीन, खाना गरम करने के उपकरण और आरओ वॉटर उपलब्ध कराना होगा जहां पर लोग थोड़े समय के लिए टाइम स्पेंड करने आते हैं. यहां बिल्कुल शोर शराबा नहीं होता है और लोग सुकून से कुछ समय के लिए रहते हैं. अगर यह पूरी तरह से लोगों के बजट में है तो और भी शानदार है.
कर सकते हैं एक्स्ट्रा कमाई
अगर आप इस बिजनेस (Business Idea) में काफी ज्यादा समय देते हैं तो फिर आप अपने इस गार्डन को पर्सनल इवेंट के लिए भी किराए पर दे सकते हैं जिससे आपकी आमदनी और भी ज्यादा बढ़ जाएगी. आपको इसके लिए जितने पैसे मिलेंगे, आप उसे उस हिसाब से डेकोरेट कर सकते हैं और यहां पर डबल बेड लगा दिया जाए तो यह पूरी रात के लिए किराए पर दिया जा सकता है.
आप यहां पर जितनी ज्यादा क्रिएटिविटी दिखाएंगे, आपके पैसे उतने ही ज्यादा बनेंगे. 500 स्क्वायर फीट या फिर उससे बड़ी अगर छत हो तो आपको 1 घंटे के लिए ₹250 या फिर उससे ज्यादा का किराया मिल सकता है. आप चाहे तो सफाई और मेंटेनेंस का अलग से चार्ज कर सकते है जिससे आप हर महीने 30000 से 40000 आसानी से कमा सकते हैं.
Read Also: Reliance Share: एक ही दिन में आसमान से जमीन पर आए मुकेश अंबानी, 50205 करोड रुपए पल में हुए राख