Business Idea: भारत में इस वक्त देखा जाए तो हर गली नुक्कड़ पर आपको एक चाय की दुकान देखने को जरूर मिल जाएगी, जिसकी इस वक्त काफी भारी डिमांड चल रही है. गांव हो या फिर शहर सुबह-शाम चाय की टपरी पर लोगों की भीड़ देखकर यह समझ आता है कि चाय के प्रति लोगों की दीवानगी किस प्रकार की है.

ऐसे में अगर आप भी चाय का ठेला लगाकर अपने बिजनेस (Business Idea) को शुरू करते हैं तो यह आपके लिए मुनाफे का बिजनेस हो सकता है.

Business Idea: शुरू करने से पहले इन बातों पर रखे ध्यान

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले प्लानिंग करनी चाहिए कि अगर आपको चाय का ठेला लगाना है तो आपको किस तरह का आकर्षक ठेला लगाना है जिसमें आप चाहे तो बिस्कुट, पकोड़े या समोसे भी रखकर अतिरिक्त आमदनी (Business Idea) कर सकते हैं. शुरू में कोशिश करें कि आप ज्यादा खर्च न करें और बस स्टैंड, बाजार या स्कूल कॉलेज के पास अपना ठेला लगाए जहां आपको भीड़ भाड़ मिले.

आपको ठेला लगाने के लिए गैस सिलेंडर और चूल्हा, चाय बनाने का बर्तन, कप या डिस्पोजेबल गिलास, चाय पत्ती, दूध, चीनी, अदरक, मसाले और अगर आपके पास सही बजट है तो ग्राहकों के बैठने की व्यवस्था भी करनी होगी.

आपको यह ध्यान रखना है कि आज के समय में कई लोग चाय बेच रहे हैं तो आपकी चाय का स्वाद थोड़ा अलग होना चाहिए. आपको हाइजीन का पूरी तरह से ख्याल रखना है और ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करना है ताकि लोग बार-बार आपके पास आए.

इतनी होगी कमाई

अगर आप ठेला या स्टॉल (Business Idea) लगाते हैं तो 10000 से 15000 का कुल खर्च आता है जिसमें आपको चाय का एक कप बनाने में 3 से ₹5 लगते हैं जिसे आप 10 से ₹15 में भी बेच सकते हैं.

अगर आपके पास ग्राहकों का अच्छा मेला है और आप दिन भर में 100-150 कप बेच देते हैं तो हर दिन आप 1000 से ₹1500 आसानी से कमा सकते हैं और अगर आपके पास कुछ अतिरिक्त स्नैक्स है तो आपका मुनाफा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा, जहां 30 से 35 हजार रुपए आप महीने के आसानी से कमा सकते हैं.

Read Also: Upcoming IPO: विशाल मेगा मार्ट के साथ बिजनेस करने का है शानदार मौका इस तरह होगी निवेशकों की कमाई