Business Idea: आज के समय में अगर आप एक ऐसे बिजनेस का विकल्प चुनते हैं, जिसकी डिमांड सालो रहती है तो आपकी काफी अच्छी कमाई होती है. आज हम कुछ ऐसे ही बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताने जा रहा हूं जिसकी गांव के साथ-साथ शहर में भी डिमांड बनी रहती है और आप पूरे साल तगड़ी कमाई करते हैं.
बस इसके लिए जरूरी है कि आप लोगों के स्वाद को पहचाने और उसी हिसाब से अपना प्रोडक्ट तैयार करें क्योंकि लोगों को आपका सामान जितना पसंद आएगा, आपको आपके बिजनेस में उतना ही ज्यादा मुनाफा होगा.
Business Idea: शुरू करें ये बिजनेस
हम जिस बिजनेस आइडिया (Business Idea) की बात कर रहे हैं वह आइसक्रीम पार्लर बिजनेस है. आइसक्रीम खाना आज के समय में बच्चे, बूढ़े और हर किसी को पसंद होता है. आप चाहे तो किसी भी आइसक्रीम कंपनी की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं और कोई बाजार में छोटी सी दुकान भी खोल सकते हैं.
बस आपको इसके लिए अपना एक बड़ा सा फ्रिज खरीदना होगा. अगर आप दुकान से इस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं तो आपको पूरा सेटअप लगाना होगा ताकि ग्राहक आपकी दुकान की तरफ आकर्षित हो. आपको बस यह बात समझना होगा कि बाजार में किस कंपनी की आइसक्रीम को लोग ज्यादा पसंद करेंगे.
उसे ही अपने पास रखना होगा. आप एक- दो लाख रुपए का निवेश करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.
सही जगह का करें चुनाव
आइसक्रीम की बिक्री सबसे ज्यादा स्कूल, कॉलेज, लाइब्रेरी, कोचिंग सेंटर, पार्क और शॉपिंग मॉल के पास होती है, जहां से बच्चे और लोग निकलते हैं तो रास्ते में आइसक्रीम पार्लर देखकर उनका आइसक्रीम खाने का मन हो जाता है.
खास तौर पर सिनेमा हॉल और मेट्रो स्टेशन के पास तो आइसक्रीम की लंबी लाइन लगी रहती है. आपको इस बिजनेस में हर महीने 25 से ₹30000 आसानी से आमदनी हो जाएगी. यह निर्भर करता है कि आप किस कंपनी का आइसक्रीम बेच रहे हैं और आपको उसमें कितना मुनाफा हो रहा है.