Business Idea: आज के समय में देखा जाए तो कई ऐसे लोग हैं जो बिजतो चानेस शुरू करना हते हैं लेकिन उनके पास इन्वेस्ट करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको इन्वेस्ट भी कम करना है और आपको इससे होने वाला मुनाफा भी काफी ज्यादा होगा.

यह ऐसा बिजनेस है, जिसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं और पूरे साल इसकी डिमांड बनी रहती है.

Business Idea: शुरू करे ये बिजनेस

हम यहां पर मिट्टी के कुल्हर बनाने के बिजनेस की बात कर रहे हैं जो इस वक्त काफी ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस है, क्योंकि बाजार में इसकी काफी ज्यादा खपत है. यह तो हम सभी जानते हैं कि कई सदियों से मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल हो रहा है लेकिन बीच में अलग-अलग तरह के बर्तन आने के कारण इसकी डिमांड काम हो गई थी, लेकिन अब फिर से इसका चलन शुरू हो गया है.

आज के समय देखा जाए तो मिट्टी के जो कुल्लर होते हैं उसके चाय के अलावा लस्सी के लिए भी काफी ज्यादा डिमांड रहती है और आजकल तो कुल्हड़ में पिज़्ज़ा भी मिलने लगा है, जिस कारण आपके लिए यह फायदे का बिजनेस (Business Idea) हो सकता है. आपको एक मशीन खरीदनी होगी जिससे आपको कुल्हड़ बनाना होगा, लेकिन इस बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.

साथ ही साथ सरकार भी आपको मदद प्रदान करती है. आपको एक अलग जगह इसके लिए निर्धारित करना होगा जहां पर आप कुल्हड़ बनाकर उसे सुखाए. अब सबसे जरूरी चीज है की आप इसके लिए मिट्टी कहां से लाएंगे तो आपको अच्छी क्वालिटी की मिट्टी नदी, तालाब आदि के किनारे से मिले जाएंगी.

इतनी होगी कमाई

अगर आपको कुल्हड़ तैयार करना आता हो तो यह भी पता होना चाहिए कि इस कहां बेचना है. आप बस स्टेशन, माँल, रेलवे स्टेशन या फिर गली मोहल्ले में जहां पर कुल्हड़ वाली चाय मिलती है,

वहां जाकर इसे बेच सकते हैं. चाय की कुल्हड़ की कीमत लगभग ₹50 प्रति सैकड़ा है जबकि लस्सी और दूध की कुल्हड़ की कीमत 150 रुपए प्रति सैकड़ा तक है और अगर इसकी इसी तरह मांग बढ़ती रहे तो आने वाले समय में कीमतों में भी इजाफा होगा. शहर में कुल्हड़ वाली चाय 15 से 20 रुपए में बिकती है. अगर आप रोजाना 1000 कुल्हड़ भी बेच लेते हैं तो फिर इस बिजनेस (Business Idea) से हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

Read Also: Gold-Silver Price: अचानक इतना सस्ता हुआ सोना- चांदी, वेडिंग सीजन में खरीदारी करने की मचेगी लूट