Business Idea: अगर आपको अपने हालात बदलने हैं तो आपको इसके लिए खुद ही मेहनत करनी होगी, क्योंकि आपको यहां किसी की मदद नहीं मिलने वाली है. अगर आपको नौकरी नहीं मिल सकती है तो भी चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि आज हम जो बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए हैं,
उसकी मदद से आप केवल ₹10000 में ऐसी शानदार बिजनेस शुरू कर सकते हैं कि आपकी इससे न केवल अच्छी कमाई होगी बल्कि सालों आपका बिजनेस चलता रहेगा.
Business Idea: अचार- पापड़ का बिजनेस
कई बड़े-बड़े शहरों में अचार पापड़ के बिजनेस से लोग अच्छे पैसे कमा रहे हैं. ये ऐसी चीज होती है जो हर घर की जरूरत होती है. पापड़ बनाने के लिए आटा और अचार बनाने के लिए आम, नींबू, मिर्च या आंवला आपको जिस भी चीज की जरूरत है आप उसे खरीदें और घर बैठे ही आप अचार पापड़ बनाकर उसकी पैकेजिंग करके मार्केट में बेच सकते हैं.
अगर आप अपने आचार पापड़ का स्वाद अच्छा रखते हैं तो लोग हमेशा आपसे खरीदेंगे. आप चाहे तो अपने इस बिजनेस (Business Idea) का विस्तार ऑनलाइन भी कर सकते हैं.
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
जब भी कोई शादी, त्यौहार या फिर पूजा होती है, तो उसमें मोमबत्ती की डिमांड काफी ज्यादा देखने को मिलती है और आज के समय में तो देखा जाए मार्केट में अलग-अलग रंग बिरंग की खूबसूरत मोमबत्ती मिल रही है. आपको उसी हिसाब से मोमबत्ती तैयार करनी है जो लोगों को पसंद भी आए और खूबसूरत भी लगे. आप इसे लोकल मार्केट में भी बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
प्लास्टिक के फूल का बिजनेस
आमतौर पर लोग घर में सजावट के लिए प्लास्टिक के रंग-बिरंगे फूलों का खूब इस्तेमाल करते हैं जो कम खर्चे में उन्हें अपने घर की खूबसूरती बढ़ाने का मौका देता है. आपको बस प्लास्टिक की स्ट्रिप, रंग और सजावट का थोड़ा सा सामान लेना होगा, जिसके बाद आप फूल को तैयार करके इसे लोकल मार्केट या फिर ऑनलाइन बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
पेपर प्लेट और कप बनाने का काम
जब से प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा है, तब से पेपर प्लेट की काफी ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है और इसका बिजनेस (Business Idea) आपके लिए फायदेमंद भी है. शादी हो पार्टी हो या फिर फास्ट फूड बेचने वाले लोग भी अब पेपर प्लेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिस कारण सालों आपके इस बिजनेस की डिमांड रहती है.
आप घर के किसी भी कोने में एक छोटी सी मशीन से इसकी शुरुआत कर सकते हैं जहां आप तैयार किए गए कप और पेपर- प्लेट को लोकल मार्केट में जाकर बेच सकते हैं.
गुलदस्ते और गिफ्ट पैकिंग का बिजनेस
जब भी शादी या फिर त्यौहार का मौका आता है तो गिफ्ट पैकिंग और फूलों का बिजनेस काफी तेजी से चलने लगता है. इसके लिए आपको रंगीन कागज, डेकोरेशन के कुछ सामान और गोंद की आवश्यकता होगी. जिसकी मदद से आप अपने घर पर ही खूबसूरत गुलदस्ते और गिफ्ट पैक बनाकर बेच सकते हैं. ऑनलाइन इस बिजनेस (Business Idea) की काफी ज्यादा डिमांड है जहां लोगों को घर बैठे ही यह खूबसूरत गुलदस्ते मिल जाएंगे.
Read Also: Business Idea: नहीं मिल रही नौकरी तो इस बिजनेस से हर महीने कमाए 50000, बन जाएंगे खुद के बॉस