Business Idea: आज के समय में कई ऐसे व्यक्ति हैं जो बिजनेस करना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें उतनी ज्यादा समझ नहीं है या फिर वह ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है, लेकिन आज हम आपको जिस बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं, वह हर किसी के लिए पूरी तरह से फिट है.

भारत के हर शहर में इस बिजनेस के सफल होने की संभावना रहती है और अच्छी बात यह है कि आपको इसके लिए नाहीं तो डिग्री और नाही डिप्लोमा की आवश्यकता पड़ती है, क्योंकि यहां नाहीं मशीन चलाना है नाहीं आपको कोई प्रोडक्ट बेचना है. इसके बावजूद भी अगर आप 3 लाख की पूंजी यहां लगाते हैं तो हर महीने ₹100000 बडी़ ही आसानी से कमा सकते हैं.

Business Idea: शुरू करे ये बिजनेस

हम टाँय लाइब्रेरी बिजनेस की बात कर रहे हैं, जो टॉय शॉप से पूरी तरह अलग होता है. यह तो हम सभी जानते हैं कि मां-बाप के पास भले खुद के लिए पैसे कम हो लेकिन वह अपने बच्चों के लिए पूरी दुनिया खरीदने की ताकत रखते हैं और यही बच्चे आपके लिए सहारा बनेंगे.

ये अपने माता-पिता को खींचकर आपकी दुकान तक लाएंगे. आप इसे इस बात से समझ सकते हैं कि भारत में हर साल 10000 करोड़ से भी ज्यादा खिलौने खरीदे जाते हैं और हर दिन इस आकडे़ में बढोतरी नजर आ रही हैं. आपको जो टाँय लाइब्रेरी (Business Idea) शुरू करना है, उसमे बच्चे आपसे रेंट पर खिलौने ले जाएंगे और जब तक चाहे वह अपने पास रख सकते हैं.

जब वह बोर हो जाएंगे तो खिलौना आपके पास बदलने आ जाएंगे और फिर नया खिलौना मिल जाएगा. इससे आपका भी बिजनेस चलता रहेगा और माता-पिता भी पूरी तरह खुश रहेंगे क्योंकि उनके बच्चों को समय पर नए खिलौने मिल रहे है. ये खासकर उनके लिए अच्छा है जो अपने बच्चों को महंगे खिलौने खरीद के नहीं दे सकते हैं, वह धीरे-धीरे किराए पर अपने बच्चों की खुशियां और इच्छा पूरी करते हैं.

इतनी होगी कमाई

बात अगर प्रॉफिट की करें तो इस बिजनेस (Business Idea) में आपकी कमाई कोई सीमित नहीं है. जितना ज्यादा आपका प्रॉफिट मार्जिन होगा आपकी कमाई उतनी ज्यादा होगी. अगर कोई खिलौना 1000 का है और उसकी औसत आयु 5 महीने हैं तो आप कुछ खिलौने को ₹70 प्रतिदिन के किराए पर दे सकते हैं.

इससे आप समझ सकते हैं कि हर दिन आपको कितनी ज्यादा आमदनी होगी और जैसे-जैसे आपकी दुकान के बारे में लोगों को पता चलता जाएगा, आपका यह बिजनेस और भी ज्यादा तेजी से आगे बढ़ेगा.

Read Also: Business Idea: बिना इन्वेस्टमेंट हर महीने 2 लाख की करे कमाई, पूरे साल चलेगा ये बंपर बिजनेस