Business Idea: आज के समय में हर कोई चाहता है कि वह छोटा या बडा़ अपने सहूलियत के हिसाब से बिजनेस करें लेकिन कई बार लोगों के पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए सही रकम नहीं होती है जिस कारण लोग अपने पैर पीछे ले लेते हैं, लेकिन आज हम आपको जिस बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं आप उसे मात्र ₹5000 से शुरु कर सकते हैं जो आपको अच्छी कमाई कराएगा. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए फेस्टिवल सीजन सबसे बेस्ट है क्योंकि यह खास त्यौहार के मौकों पर खूब चलता है और महिलाएं भी घर बैठे इस बिजनेस को कर सकती हैं.
इस तरह करे ये Business
हम जिस बिजनेस आइडिया (Business Idea) की बात कर रहे हैं वह गिफ्ट बॉस्केट (Gift Basket Business) बनाने का बिजनेस है. अगर आपको सजावट का काम काफी पसंद है तो यह बिजनेस आपके लिए पूरी तरह से सटीक है और जो महिलाएं घर पर खाली बैठी है उनके लिए भी यह बहुत अच्छा अवसर है.
आज के समय में यह देखा जाता है कि किसी खास मौके पर लोग अपने खास व्यक्ति के लिए गिफ्ट बॉस्केट या गिफ्ट हैंपर खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें ज्यादा मोल भाव नहीं होता है और आप अपनी सुंदरता के हिसाब से उसकी कीमत बढ़ा- घटा सकते हैं.
खास तौर पर होली, दिवाली, दशहरा, जन्मदिन, सालगिरह और किसी शुभ अवसर पर इसकी मांग हमेशा बनी रहती है. यही वजह है कि यह बिजनेस सालों चलता है लेकिन खास तौर पर त्योहारों के मौके पर कमाई दोगुना हो जाती है.
इन चीजों की होगी जरूरत
अगर आप गिफ्ट बॉस्केट का बिजनेस (Business Idea) शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं और आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो आपको 5000 से ₹8000 के साथ इस बिजनेस को शुरू करना होगा. इसके लिए आपको गिफ्ट बॉस्केट या फिर बॉक्स रिबन की आवश्यकता होगी.
साथ ही साथ रैपिंग पेपर, लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान और आप अपने बास्केट को कितना ज्यादा सजाना चाहते हैं उससे जुड़ी सारी चीज आपको अपने पास रखनी होगी. धीरे-धीरे आप फिर इसकी मार्केटिंग करें और जब आपका बिजनेस पूरी तरह से सेट हो जाए तो आप ऑनलाइन भी वेबसाइट बनाकर अपना बिजनेस बढ़ा सकते है.