Business Idea: अगर आपके पास निवेश करने के लिए कम पैसे हैं फिर भी आप एक अच्छा बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यहां पर बिल्कुल भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप कम निवेश में शुरू कर सकते हैं और हर महीने इससे 50 से 60000 तक की कमाई होगी.

आज के समय में कई ऐसे छोटे-छोटे बिजनेस काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं जिसकी डिमांड काफी ज्यादा बनी रहती है और यह किसी भी इलाके में शुरू किया जा सकता है.

Business Idea: चाय का बिजनेस

हर गली नुक्कड़ में चाय की दुकान देखने को मिल जाती है जहां खास तौर पर सुबह और शाम के समय लोगों की काफी भीड़ रहती है. आप यहां पर दूध वाली चाय के अलावा मसाला चाय और अदरक तुलसी की चाय भी बेच सकते हैं, जो लोगों को काफी पसंद भी आएगा और उनके सेहत के लिए भी अच्छा रहता है. खास तौर पर आपको इसकी शुरुआत (Business Idea) वहां से करनी है जहां लोगों की भीड़ रहती हो.

चाट समोसा बिजनेस

भारत में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे चार्ट समोसा पसंद नहीं होगा. शाम के समय कोचिंग से घर लौटते हुए या फिर काम से आते समय अगर किसी को गरमा गरम समोसे और चाट मिल जाए तो फिर क्या ही बात है. इसका स्वाद ही इतना मजेदार होता है कि लोग यहां खिंचे चले आते हैं. आपको यहां पर आलू टिक्की, दही भल्ला और भेलपुरी जैसे आइटम रखने होंगे और चटनियों का भी यूनिक कलेक्शन रखना होगा ताकि लोग आपके पास आए.

ब्रेकफास्ट बिजनेस

यह बिजनेस (Business Idea) आपको सुबह के समय में शुरू करना होगा जो उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो लोग घर से खाना खाकर नहीं आते हैं या फिर उन्हें खाना बनाने के लिए समय नहीं है. आपको यहां पर वैसे ही चीज बनानी है जो लोग सुबह ब्रेकफास्ट के तौर पर खा सकते हैं, जिसमें इटली- सांबर, उपमा, पोहा, ब्रेड- पकोड़ा, पराठा या पूरी सब्जी शामिल है. आप चाहे तो यहां से टिफिन सर्विस भी शुरू कर सकते हैं जहां लोग लंच के लिए पैक करके ले जाए.

मोमोज बिजनेस

आज के समय में मोमो का बिजनेस (Business Idea) इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है कि इसके हर ठेले और दुकान पर लोगों की भिड़ नजर आती है. आप यहां पर वेज मोमो, पनीर मोमो और चिकन मोमो के साथ स्टीम और फ्राइड का ऑप्शन भी रख सकते हैं. साथ ही साथ अब के समय में तंदूरी मोमो भी मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है जिसकी मजेदार चटनी लोगों का माइंड फ्रेश कर देती है.

पानी पुरी बिजनेस

आज के समय में पानी पुरी का बिजनेस (Business Idea) करना बड़ा ही फायदे का सौदा है जिसे दूर से ही देखते लोगों के मुंह से पानी आने लगता है. आपको यहां पानी पुरी में खट्टा, मीठा, तीखा और पुदीने वाला पानी रखना होगा ताकि लोगों को अलग-अलग स्वाद मिले. आप रगड़ा पानी पुरी, सेबपुरी और दही पुरी जैसे आइटम भी अपने इस बिजनेस में जोड़ सकते हैं जो खास तौर पर युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आता है.

Read Also: T-shirt Printing Business: इन आसान तरीकों से शुरू करे ये बिजनेस, अंधाधुंध होगी कमाई