Business Idea: आज के समय में देखा जाए तो हर गली- मोहल्ले में छोटी-छोटी ठेले पर कई तरह के खाने की चटपटी चीजे देखने को मिल जाती है, जिसके बाद हम अपने आप को रोक नहीं पाते हैं. आज के समय में इस तरह के बिजनेस से कई लोग महीने के अच्छे पैसे बना रहे हैं.
आपको भी इसी तरह के बिजनेस (Business Idea) की शुरुआत करनी है, जहां बहुत कम इन्वेस्टमेंट में आप महीने का 40000 से 50000 आसानी से कमा सकते हैं. बस आपको पता होना चाहिए कि आप जो ठेले लगा रहे हैं उस पर आपको किस तरह की चीजे बेचनी है.
Business Idea: शुरू करे यह बिजनेस
हम फास्ट फूड बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जहां शाम के समय ट्यूशन जाते वक्त या फिर ऑफिस से लौटते वक्त लोग वहां रुक कर जरूर या तो खाना पसंद करते हैं या पैक करके घर लाते हैं. आप छोटे से ठेले से भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं. आपको ये वहां पर शुरू करना है जहां पर स्कूल हो, कोचिंग सेंटर हो या फिर ऑफिस हो ताकि लोगों की भीड़ हो.
आप शुरू में छोटा सा मेन्यू रखें जिसमें आपको पोहा, समोसा, चाऊमीन, सैंडविच या बर्गर जैसी चीज शामिल करनी होगी जिसे लोग खूब पसंद करते हैं और यह बडी़ ही आसानी से जल्दी बन जाता है. आप चाहे तो हेल्पर के तौर पर अपने साथ एक व्यक्ति को रख सकते हैं. इस बिजनेस (Business Idea) में आपको फायदा यह है कि चाहे छोटे बच्चे हो या फिर कोई बड़ा व्यक्ति हर किसी को यह फास्ट फूड पसंद आता है और इसका स्वाद अगर मजेदार हो तो फिर कहने की क्या बात है.
इन चीजों की पड़ेगी आवश्यकता
आपको फास्ट फूड बिजनेस (Business Idea) की शुरुआत करने के लिए गैस, चूल्हा, कराही, तवा, चाँपिंग बोर्ड और बर्तन की आवश्यकता होगी. इसके अलावा आपको हर रोज के लिए आटा, तेल और अलग-अलग सब्जी जैसे शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, गाजर और प्याज- टमाटर की आवश्यकता पड़ सकती है.
साथ ही साथ आपके पास एक फ्रिज होना काफी ज्यादा जरूरी है जिसमें आप उन चीजों को रख सकते हैं जो जल्दी खराब हो जाती है और पैकेजिंग के लिए डिस्पोजेबल प्लेट्स और टिशूज होना काफी जरूरी है. आप 20000 से ₹30000 भी इस बिजनेस में लगाते हैं तो आप 12000 से 15000 रुपए समान पर खर्च करें. अगर आपके पास 50 से 60 ग्राहक भी रोज आते हैं तो आप हर रोज 1500 से ₹2000 आसानी से कमा सकते हैं. ऐसे में आप महीने के 40000 से ₹50000 कमा लेंगे.
Read Also: Business Idea: हर महीने 3 लाख कमाने के लिए शुरू करें ये बिजनेस, कम लागत में होगा ज्यादा मुनाफा