Business Idea: आज के समय में लोग ज्यादातर वैसे बिजनेस को तवज्जो दे रहे हैं जिसकी डिमांड सालो रहती है और इसमें बंपर कमाई होती है. आज के समय में देखा जाए तो कई तरह की इवेंट और पार्टी का ट्रेंड काफी ज्यादा तेजी से बढ़ गया है. अब केवल शादी और जन्मदिन नहीं बल्कि सालगिरह और कई तरह के फंक्शन में टेंट और डेकोरेशन की जरूरत पड़ती है.
ऐसे में आपके लिए यह टेंट हाउस का बिजनेस (Business Idea) एक फायदे के सौदा वाला बिजनेस साबित हो सकता है जिसमें आपको बस वन टाइम इन्वेस्टमेंट करना होगा. उसके बाद तो आप सोच भी नहीं सकते कि आपको इससे कितनी कमाई होगी.
Business Idea: इस तरह करे शुरुआत
टेंट हाउस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि आपको इसमें कितना खर्च आएगा. आपको कौन से जरूरी सामान खरीदने होंगे और किस तरह आप इसकी मार्केटिंग करेंगे तो सबसे पहले आपको बता दे की आप अपने इलाके में देखिए की कितनी ज्यादा शादियां और इवेंट्स हो रहे हैं. तब जाकर आप अपने बिजनेस (Business Idea) को सही दिशा दे पाएंगे.
आपको अलग-अलग रंग के टेंट खरीदने होंगे जिसका आकार अलग-अलग होगा. इसकी कीमत 50000 से 1 लाख तक हो सकती है. साथ ही साथ चेयर और टेबल हर इवेंट में जरूरी होता है जो आपके पास होना चाहिए. डेकोरेशन आइटम आप जितना अच्छा रखेंगे, आप उस फंक्शन को उतना ही ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं जिसमें लाइट, रिबन, बैनर इत्यादि शामिल होगा. आपको यह ध्यान रखना है कि किस फंक्शन को किस तरह का रूप देना है.
इतनी होगी कमाई
टेंट हाउस बिजनेस (Business Idea) के लिए आपके पास गर्मियों के मौसम के लिए एयर कूलर, पंखे और जनरेटर बहुत जरूरी है और बढ़िया सा एक साउंड सिस्टम होना चाहिए. वही आप सामान किस तरह ले आएंगे और ले जाएंगे, इसकी आपके पास सही व्यवस्था होनी चाहिए. अब आते हैं कि बिजनेस की शुरुआत कहां करें तो आपको वैसे जगह पर इसकी शुरुआत करनी है जहां लोग आपसे आसानी से जुड़ सके. आपको यहां एक लाख से 2 लाख का निवेश शुरू में करना होगा.
उसके बाद अगर हर महीने 5 से 10 इवेंट भी आपको मिल जाते हैं तो 1 लाख से 3 लाख की कमाई तो आसानी से कर सकते हैं. जैसे-जैसे मार्केट में आपका नाम बनते जाएगा. आपको और भी ज्यादा काम मिलते जाएंगे. आप अगर सोशल मीडिया या फिर अन्य माध्यम से अपने बिजनेस का प्रचार करते हैं तो यह आपके लिए और भी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा.
Read Also:LPG Price Hike: दिसंबर आते ही लोगों को लगा महंगाई का झटका, फिर महंगा हुआ LPG सिलेंडर