Business Idea: पहले के समय में और आज के समय में देखा जाए तो काफी ज्यादा बदलाव आ चुका है. लोगों का पहनावा हो या फिर कपड़ों का डिजाइन हो, यह दोनों ही पूरी तरह से बदल चुके हैं. आज के समय में लोग वही कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करते हैं जो पूरी तरह से ट्रेडिंग हो. अगर आप इसका बिजनेस (Business Idea) करते हैं तो यह पूरे साल आपको मुनाफा देता है और आप कम इन्वेस्टमेंट में भी अच्छा प्रॉफिट मार्जिन हासिल कर पाते हैं.

Business Idea: इस तरह करें शुरुआत

अगर आप कपड़े के बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं तो यह तय करना होगा कि आप पुरुष, महिला या फिर बच्चों के कपड़े बेचेंगे क्योंकि इसके लिए आपको डिजाइन, फैब्रिक और काफी कुछ तय करना पड़ता है.

आप चाहे तो किराए पर एक ठेला खरीद कर इसे घर-घर जाकर बेच सकते हैं या फिर कहीं स्थाई तौर पर इसे लगा सकते हैं. इसके अलावा आपके पास कपड़े सजाने के लिए हैंगर और डमी की आवश्यकता भी पड़ सकती है. आप दुकान खोलकर रेडीमेड कपड़े का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं.

कपड़े खरीदने के लिए आप अपने नजदीकी थोक बाजार से संपर्क करें. आप चाहे तो दिल्ली और कोलकाता जैसे मार्केट में सस्ते कपड़े के लिए संपर्क करें. आप अगर चाहते हैं कि हर रोज आपके कपड़े की ज्यादा बिक्री हो तो आप बस स्टैंड, बाजार, रेलवे स्टेशन या वैसे जगह पर इसकी शुरुआत करें, जहां ज्यादा लोग आए और जाएं.

इतनी होगी कमाई

अगर आप ठेले से भी इसकी शुरुआत करते हैं तो इसे खरीदने में आपको 2000 से 5000 का खर्च आएगा या फिर 500 से 1000 का हर महीने किराया लगेगा. आप कपड़े का पहला स्टॉक अगर 20000 से ₹30000 में भी खरीदते हैं और सारी चीजे मिलाकर 25000 से 40000 का भी खर्च आता है तो आप 50% से 100% के मुनाफे पर कपड़े को बेच सकते हैं.

अगर आपने एक शर्ट को ₹200 में खरीदी है तो आप इसे 400 से 500 में भी बेच सकते हैं और कपड़ा जितना ज्यादा ट्रेडिंग और स्टाइलिश होगा, आपको उतना ही ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन (Business Idea) मिलेगा.

Read Also: Business Idea: हर महीने 50000 से 60000 की होगी बंपर कमाई, ये 5 छोटे बिजनेस देंगे सालों मुनाफा