Business Idea: आज के समय में देखा जाए तो वह बिजनेस लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है जो कम इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जाए और इससे लोगों को शानदार मुनाफा मिले. आज हम ऐसा ही एक बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए हैं जिसे आप ₹10000 से भी कम कीमत में शुरू कर सकते हैं और यह बिजनेस ऐसा है कि हमेशा इसकी डिमांड बनी रहती है और कई महिलाओं ने इस बिजनेस को शुरू कर इसमें कामयाबी हासिल की है.
Business Idea: शुरू करे ये बिजनेस
हम आपको हैंडमेड चॉकलेट और एसेसरीज बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं और इस बिजनेस को शुरू करने वाली दो महिला रिचा शर्मा और मंशा ने कामयाबी हासिल की है. ऋचा ने ₹500 से चॉकलेट बिजनेस शुरू किया. वहीं मंशा ने केवल ₹2000 से हैंडमेड एसेसरीज का कारोबार शुरू किया, जहां इन्होंने अपने स्किल और अनुभव का इस्तेमाल करते हुए कम पूंजी से भी अपने बिजनेस से अच्छा मुनाफा हासिल किया.
चॉकलेट बिजनेस (Business Idea) के लिए आपको शुरू में चॉकलेट पाउडर, मोल्ड जैसी चीज जरूर खरीदनी होगी लेकिन बाद में आपको इससे काफी मुनाफा होगा. जब रिचा ने यह बिजनेस शुरू किया तो उन्होंने 500 से अपना निवेश बढा़कर 15,000 कर दिया और जब त्योहारों का मौसम आता था तो वह 1200 से 1500 रुपए तक की गिफ्ट हैंपर बेचकर अच्छा मुनाफा हासिल कर लेती है और वह दूसरे राज्य में भी आपने चॉकलेट बेचती हैं.
इतनी होगी कमाई
किसी भी बिजनेस से अच्छा मुनाफा हासिल करने के लिए सबसे जरूरी है कि इस प्रतिस्पर्धा भरे बाजार में आप टिके रहे और आपको हमेशा कुछ नया करते रहना होगा. आपको अपना निवेश धीरे-धीरे बढ़ाना होगा, क्योंकि मुनाफा आपकी बिजनेस के क्षेत्र पर ही निर्भर करता है इसलिए आप ऐसे ही इलाकों का चुनाव करें जहां पर कम विक्रेता है.
इसके अलावा हैंडमेड एसेसरीज का बिजनेस भी आपके लिए फायदेमंद है जिसमें आप हैंडमेड गहने, स्टेशनरी और अन्य सामान बेच सकते हैं मंशा ने ₹2000 में अपने बिजनेस को शुरू करके झुमके, अंगूठियां, कंगन, नेकलेस, किचेन, फोन चार्म बेचना शुरू किया और आज वह इससे काफी अच्छा मुनाफा कमा रही है.
Read Also: Business Idea: आज ही शुरू कर दे हमेशा डिमांड में रहने वाला ये 5 बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई